टीवी जगत की चर्चित जोड़ी मनीष रायसिंघन और संगीता का वेडिंग फोटोशूट हुआ वायरल

लॉक डाउन के दौरान कई सेलिब्रिटी ने शादी की है और इनमे से एक है टीवी के जाने माने शो ‘ससुराल सिमर का के एक्टर मनीष रायसिंघन जिन्होंने 30 जून को अपनी गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस संगीता चौहान से की थी दोनों की शादी गुरुदुवारे में की थी दोनों की शादी में सिर्फ 10 लोगों आए थे और शादी में सभी चीजों का ध्यान दिया गया था जैसे की मास्क और सोशल डिस्टन्सिंग।

हाल ही में दोनों ने एक फोटोशूट करवाया है और उनकी कई फोटोज काफी वायरल हो रही है जैसे की ये फोटो जिसमे मनीष संगीता को अपने कंधे पर उठाए हुए हैं।दोनों बिलकुल फिल्म डीडीएलजे के शाहरुख और काजोल लग रहे है।

दूसर फोटो में गीता मनीष के गालों पर किस करती नजर आ रही हैं दोनों एक साथ काफी क्यूट नजर आ रहे है और दोनों के फैंस को इस फोटो को काफी पसंद कर रहे है।

मनीष और संगीता ने एकदम से शादी कर अपने फैंस को सरप्राइज कर दिया था साथ ही दोनों के परिवार वाले भी काफी चौंका दिया था।बता दे की कोरोना के माहौल में जब मनीष ने हफ्ते भर के अंदर शादी करने का फैसला किया था।

बता करे दोनों के ऑउटफिट के बारे में तो मनीष ने सफेद कुर्ते पैजामे पर पर्पल रंग की एंब्रोइडरी जैकेट पहनी थी तो वाशी संगीता ने मैजंटा कलर का ट्रेडिशनल सलवार सूट पहना था साथ ही उन्होंने बड़े बड़े गोल्डन रंग के कलीरे भी पहने हुए थे।दोनों एक साथ काफी अच्छे लग रहे है।

source