फिल्म ‘केजीएफ में काम करते वाले एक्टर कृष्णा जी राव जो की अब इस दुनिया में नहीं रहे है बता दे की उनका निधन हो गया है 70 साल की उम्र वो इस दुनिया को छोड़ कर चले गए है पिछले कई सालों से साउथ इंडस्ट्री में काम कर रहे है कृष्णा जी को उम्र संबंधी बीमारी के बाद हाल ही में बेंगलुरु के सीता सर्कल के पास विनायक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मगर उसके बाद में भी उनकी तबियत ठीक नहीं हुई और उनका आज निधन हो गया है जिसका हर किसी को बहुत ही ज़्यदा दुःख भी हुआ है सोशल मीडिया पर हर कोई उनको श्रदांजली दे रहे है।
आपको बता दे की उनोने निर्देशक के रूप में 40 फिल्मों में काम किया था उन्होंने केजीएफ में एक खास भूमिका को अदा किया था जिसके बाद रॉकी (यश) की कहानी में मोड़ आता है। उन्होंने यश की फिल्म में अंधे बूढ़े व्यक्ति का रोल निभाया था जिसकी वजह से रॉकी के अंदर की इंसानियत जागी थी आपको बता दे की इस फिल्म में काम करने के बाद में उनको करीब 30 फिल्मों में बैक टू बैक काम मिला था।
राव ने एक इंटरव्यू में बताया था की उन्होंने सहायक निर्देशक के रूप में 40 फिल्मों में काम किया था. कहने को भले ही राव का यश के साथ एक छोटा सा किरदार था, लेकिन वो कैमियो फिल्म का सोल यानी आत्मा है. ‘केजीएफ चैप्टर 2’ को क्रिटिक्स और दर्शकों से शानदार फीडबैक मिला था.जिसको लोगो ने बहुत ही ज़्यदा पसंद किया था।