मशहूर टीवी शो भाबी जी घर पर हैं के एक्टर ईश्वर ठाकुर जो की इस वक़्त खबरों में बने हुआ है बता दे की उनके फैंस के लिए एक बुरी खबर है ईश्वर की आर्थिक स्थिति इस वक़्त बहुत ही ज़्यदा खरब चल रही है कोरोना की वजह से उनकी ज़िन्दगी बहुत ही ज़्यदा प्रभावित हुई थी उनके पास में कोई काम नहीं था जिसकी वजह से वो पुरे दो सालो तक घर पर बैठे हुआ रहे थे जिसकी वजह से उनकी तबियत भी काफी खरब रहने लग गई थी उन्हें कई तरीके की स्वस्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.।
आपको बता दे की उनकी तबियत और आर्थिक स्थिति दोनों ही इस वक़्त बिलकुल सही नहीं है उनके पास में इतने पैसे नहीं है की वो किसी अचे डॉक्टर के पास में जा सके इस बात की जानकरी हमको खुद हमको यह बताई है उन्होंने कहा ”बीते कुछ महीनों से उनकी किडनी ठीक तरह से काम नहीं कर पा रही। इसी कारण मेरे पैरों में सूजन और यूरीन में कंट्रोल नहीं है। जब से यूरीन की दिक्कत हुई है उन्हें डायपर यूज करना पड़ता था, लेकिन अब डायपर तक खरीदने के पैसे नहीं हैं। इसलिए उन्हें कागज और रद्दी न्यूजपेपर से ही काम चलाना पड़ रहा है। मैं किसी अच्छे डॉक्टर के पास चेकअप के लिए भी नहीं जा पा रहा हूं। अब उनके पास आयुर्वेदिक डॉक्टर को दिखने तक के पैसे नहीं है।”
ईश्वर ने आगे कहा मेरे साथ मेरी मां और भाइ की हालत भी काफी खराब है। मां पिछले लॉकडाउन से ही बेड पर हैं। उनकी हालत तो इतनी खराब है कि वो उन्हें होश ही नहीं रहता है। वो दो साल से बेड पर ही हैं। वहीं भाई को सिजोफ्रेनिया है जिसकी हालत अब ठीक नहीं है।’