पत्नी को छोड़ा, थामा गर्लफ्रेंड का हाथ, ढलती उम्र में भाया लिव इन रिलेशन

आज हम आपसे उन सितारे के बारें में बात करने जा रहे है बिना शादी के लिवइन रिलेशनशिप में रह रही है है और तलाक के बाद भी अपने अफेयर की वजह से सुर्खियों में बनी हुई रहती है . कुछ सितारों ने पहली पत्नियों को तलाक देने के बाद गर्लफ्रेंड के साथ रहना भी शुरू कर दिया था आइए जानते है की वो कौन कौन से सितारे है।

बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान जिन्होंने मलाइका अरोड़ा से शादी की थी और शादी के बाद में उन दोनों का एक बच्चा भी हुआ है मगर उसके बाद में शादी के 19 साल बाद तलाक हो गया था. जिसके बाद में अब एक्टर 55 साल की उम्र में जॉर्जिया को डेट कर रहे है और उनके साथ में ज़िन्दगी गुजर रहे है।

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ने भी करीना कपूर से पहली शादी करने से पहले करीना कपूर के साथ में काफी वक़्त तक लिवइन रिलेशनशिप में रहे थे उसके कुछ सालो के बाद में दोनों ने एक दूसरे से शादी करली थी और आज उन दोनों के दो बच्चे भी है।

फरहान अख्तर ने हाल ही में दूसरी शादी शिबानी दांडेकर से की है जिनको वो काफी वक़्त से डेट कर रहे होते है बता दे की उनकी पहली पत्नी से दो बेटियां भी है।

आमिर खान ने पहली शादी रीना दत्ता से की थी आमिर खान की पहली शादी से दो बच्चे भी हुआ थे बता दे की रीना दत्ता से तलाक होने की बाद में उन्होंने किरण राव को डेट करना शुरू किया था और उनसे शादी करली थी और किरण राव से शादी के बाद में उनका एक बेटा हुआ मगर आमिर खान ने उनसे भी तलाक ले लिया था।