“कोई मिल गया” इस फिल्म में रितिक रोशन और प्रीति ज़िंटा के बाद सबसे ज्यादा लोग फिल्म में जादू को पसंद करते है आपको बता दे की इस फिल्मे में जादू का रोले एक्टर इंद्रवदन पुरोहित ने निभाया था दुख की बात ये है की इंद्रवदन का निधन 28 सितंबर 2014 में हो गया था.उन्होंने हिंदी गुजराती और मराठी के साथ 30 से ज़्यादा फिल्में हैं काम किया था।


इसके साथ ही वो हॉलीवुड की फिल्म ‘लॉर्ड ऑफ द रिंग्स- द फेलोशिप ऑफ द रिंग’ का हिस्सा रहा चुके है उन्होंने फिल्म में स्क्रीन पर एक किरदार का बॉडी डबल प्ले किया था फिल्मो के साथ साथ वो टीवी के कई शोज में भी काम कर चुके है।

उन्होंने आखरी बार टीवी शो ‘बालवीर’ में ‘डूबा डूबा’ नाम का रोले निभाया था।वैसे आपको बता दे की फिल्म ‘कोई मिल गया’ के डायरेक्टर और रितिक के पिता यानी के राकेश रोशन जादू किरदार को पब्लिक से छुपाना चाहते थे।

ये ही वजह है की फिल्म के रिलीज़ होने के कई सालो बाद लोगो को पता चला की जादू का रोले इंद्रवदन पुरोहित ने निभाया था