बॉलीवुड में कुछ ऐसे स्टार्स होते है जो की कुछ हिट फिल्मे देने के बाद जैसे ग़ायब ही हो जाते है और जब उनके फ्लॉप फिल्मे आने लगी तो उनकी फिटनेस भी नहीं बचा पाई जैसे की अपने समय के हैंडसम एक्टर फरदीन खान जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत उनके पिता की होम प्रोडक्शन फिल्म प्रेम अगन से बॉलीवुड में डेब्यू किया था वैसे ये फिल्म बिलकुल नहीं चली पर वो पुरे देश में लोकप्रिय हो गए थे पर बाद में उनके कुछ हिट फिल्मे भी मिली पर उनके करियर में हिट से ज्यादा फ्लॉप फिल्मे आई और जब उनका करियर डूबा उनकी फिटनेस भी नहीं बचा पाए और आज आप उन्हें पहचान भी नहीं पाएंगे और ऐसा ही कुछ दूसरे एक्टर्स के साथ भी हुआ है।
अमजद खान के बेटे शादाब खान जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म राजा की आएगी बारात से की थी और इस फिल्म में उन साथ थी खूबसूरत एक्ट्रेस रानी मुखर्जी इस फिल्म को लोगो ने काफी पसंद किया पर दुःख की बात है की उनकी आगे कोई फिल्म नहीं चल पाई और आज वो पहले ही तरह बिलकुल फिट नजर नहीं आते है।
माचिस, क्या कहना और जोश सुपर हिट फिल्मो में काम कर चुके टैलेंटेड एक्टर चंद्रचूड़ सिंह आज काफी बदल चुके है आप उनकी लेटेस्ट फोटो में देख सकते है की वो कितने बदल चुके है और उन्होंने काफी वेट भी पुटऑन कर लिया है ।
एक्टर हरमन बवेजा जिन्हे लोकप्रियता साल 2008 में आई फिल्म लव स्टोरी 2050 से मिली थी इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा भी थी वैसे एक समय था जब वो पहले फिट और हैंडसम थे पर अब उन्हें देखकर ऐसा तो बलकुल नहीं लगत है अब न ही उनका करियर बचा का और ना ही उनकी फिटनेस।
यश चोपड़ा के बेटे और आदित्य चोपड़ा के भाई उदय चोपड़ा सभी को लगा था की उन का करियर सुपर हिट जाने वाला है पर ऐसा नहीं हुआ वो बहुत ही कम फिल्मो में नजर आए उन्हें सिर्फ उनकी धूम सीरीज की वजह से जाना जाता है पर अब उनका करियर ही खत्म कर दिया साथ ही उनकी फिटनेस और बॉडी भी पहले जैसी नहीं रही है।