तारक मेहता का उल्टा चश्मा के जेठा लाल को हुआ लाखों का नुक़सान, एक एपिसोड लेते हैं इतने बड़ी रकम

जैसा की आप जानते है की लॉक डाउन और कोरोना वायरस की वजह से फिल्म और कई शोज की शूटिंग रुकी हुई है जैसे की टीवी का सबसे लोकप्रिय शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा और इस शो की शूटिंग के रुकने के बाद एक्टर दिलीप जोशी यानी के जेठा लाल को इसे काफी बड़ा नुकसान सझलना पड़ रहा है।

सूत्रों के अनुसार दिलीप जोशी को लॉकडाउन के दौरान कुल 90 लाख रूपये तक का बड़ा नुक़सान हुआ है इसे पता चलता है की लॉक डाउन की वजह से बॉलीवुड और टीवी के कई बड़े स्टार्स को काफी बड़ा नुकसान सझलना पड़ा है आपको बता दे की दिलीप एक एपिसोड के डेढ़ लाख रूपये लेते है ।

दिलीप 30 दिन में से जेठालाल 24 दिन काम करते है यानी के एक महीने के 20 एपिसोड के वो 30 लाख रूपये लेते है और लॉक डाउन की वजह से शूटिंग तीन महीने तक बंद रही यानी के उन्हें कम से कम 90 लाख रूपये तक का नुकसान हुआ है।

आपको बता दे की वो इस शो के सबसे मांगे एक्टर है उन्होंने टीवी शोज के साथ साथ कई फिल्मो में भी काम किया है जैसे की फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, व्हाट’स योर राशि, खिलाडी 420 और वन टू का फोर के सातह वो कुल 14 फिल्मो में नजर आ चुके है।वैसे अब शो की शूटिंग शुरू हो चुकी और जल्द ही आप इन्हे वापस से देखंगे।

source