बॉलीवुड के खिलाडी ना सिर्फ फिल्मो में बल्कि प्यार के मामले में भी खिलाडी नंबर 1 रहे है आपको बता दे की अक्षय ने ट्विंकल से शादी करने से पहले और यहाँ ताकि शादी के बाद भी उनका नाम कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ चूका है तो आज हम आपको अक्षय के उन अफेयर्स के बारे में बताने वाले है जिनकी वजह से वो काफी सुर्खियों में रहे थे।
अक्षय का पहला प्यार था पूजा बत्रा जब साल 1991 में पूजा बत्रा एक सुपरमॉडल हुआ करती थीं तब उस समय अक्षय कुमार बॉलीवुड में क़दम रखने ही वाले थे दोनों ने फिल्म तलाश – द हंट बिगेन में भी काम किया था पूजा अक्षय को अपने मॉडलिंग के दिनों से जानती थी पर जब अक्षय फिल्म खिलाड़ी की शूटिंग कर रहे थे तब उनकी जिंसदागी में आएशा जुल्का की एंट्री हो गई।
अक्षय और आयशा के रिश्ते की शुरुआत फिल्म खिलाड़ी के दौरान हुई थी दोनों पहले अच्छे दोस्त बने फिर बाद में दोनों को प्यार हो गया और दोनों सुर्खियों में छा गए आपको बता दे की अक्षय और आयशा ने एक साथ खिलाड़ी, बारूद, वक्त हमारा है सहित 5 फिल्में में काम किया है आयशा, अक्षय को लेकर सीरियस थींं पर उस समय अक्षय अपने करियर के ऊपर फोकस करना चाहते थे जिसके की वजह से दोनों अलग हो गए।
अक्षय का सबसे बड़ा और कंट्रोवर्सियल लव स्टोरी रवीना टंडन के साथ रही थी बता दे की उस समय रवीना बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक थी दोनों को फिल्म मोहरा की शूटिंग के दौरान प्यार हो गया दोनों की जोड़ी ने ऑन स्क्रीन ही नहीं ऑफ स्क्रीन जोड़ी भी तहलका मचा दी थी बात इतनी आगे बढ़ गई थी के दोनों ने बिना किसी को बताए इंगेजमेंट कर ली थी पर खिलाड़ियों के खिलाड़ी के दौरान दोनों अलग हो गए।
दोनों के ब्रेकअप की की वजह रेखा मानी जाती है खबरों के अनुसार इस फिल्म के दौरान अक्षय और रेखा की नजदीकियों चारो तरह थी ऐसा भी माना जाता है की उन्होंने अक्षय और रेखा को रोमांस करते रंगे हाथों पकड़ा था।वो अक्षय से इतनी नाराज थी के उन्होंने हर कच्चा चिट्ठा मीडिया में खोल कर रख दिया।
इसके बाद अक्षय का नाम जुड़ा शिल्पा शेट्टी के साथ बता दे की शिल्पा की माने तो ये उनका पहला रिलेशनशिप था और वो अपने इस रिलेशनशिप को लेकर काफी सीरियस थी एक बार फिर उनकी चोरी छिपे इंगेजमेंट हुई शिल्पा के घर वाले भी अक्षय से काफी खुश थे पर बाद में दोनों का रिश्ता टूट गया।
साल 1999 तक अक्षय की ज़िन्दगी में उनकी पत्नी ट्विंकल आ गई थी फिल्म इंटरनेशनल खिलाड़ी की शूटिंग के दौरान इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई 2 साल के अफेयर के बाद दोनों ने शादी कर ली अक्षय भी अपनी वाइफ के सत्रह काफी खुश थे पर शादी के बाद भी उनका नाम एक और एक्ट्रेस के साथ जुड़ा और वो थी प्रियंका चोपड़ा।
अक्षय और प्रियंका ने अंदाज, ऐतराज, वक्त और मुझसे शादी करोगी में साथ काम किया था दोनों के अफेयर की खबर मीडिया में आ गई थी पर जब ट्विंकल ने उनसे शादी को तोड़ देने की धमकी थी तब वो लाइन पर आ गए वैसे इसके साथ ही उनका नाम कटरीना के साथ भी जुड़ा है दोनों ने 7 फिल्मो में एक साथ काम क्या है पर ऐसा देखने या सुनने को नहीं की दोनों डेट कर रहे है।