भारत की कई औरतो की तरह एक्ट्रेस ऐश्वर्या ने भी अपने पति के लिए करवा चौथ का व्रत रखा है पर इस में एक बड़ा अनुकशा ट्विस्ट भी है उनके साथ सुबह ऐसी भूल कर बैठे कि दिनभर परेशान रहे।हाल ही में अपनी फिल्म लूडो के प्रमोशन पर आए अभिषेक ने इंटरव्यू में कहा कि मेरे और ऐश्वर्या के लिए पूरा दिन कामकाज के कारण व्यस्त था।वैसे इस बातचीत में उनकी को-स्टार ईनायत वर्मा ने अभिषेक के करवा चौथ व्रत को लेकर जानकारी शेयर की।
ईनायत ने कहा “अभिषेक भैया ने मुझे बताया था कि उन्होंने व्रत रखा तो था और वो सरगी करना भूल गए थे सुबह उठके। तो उन्होंने कुछ भी नहीं खाया था। बता दें कि करवा चौथ के व्रत के दिन कुछ क्षेत्रों में सुबह उठकर सरगी खाने की परम्परा है। इसके बाद दिनभर कुछ नहीं खाया जाता है”
अभिषेक ने बताया की उनके पिता अमिताभ बच्चन भी पत्नी जया बच्चन के लिए करवा चौथ का व्रत रखते हैं वैसे इस बारे में खुद अमित जी ने भी बताया है इसके साथ ही उन्होंने से प्रेरणा लेते हुए देशभर में कई पुरुषों ने पत्नियों के लिए व्रत रखना शुरू कर दिया था अमित जी का ये कहना है की अगर औरते अपने पति की लम्बी उम्र के लिए व्रत रख सकती है तो पति अपनी पत्नियों के लिए ऐसा क्यों नहीं कर सकते है।
वैसे बात करे अभिषेक की अपकमिंग फिल्म के बारे में तो अभिषेक फिल्म लूडो में नजर आने वाले है जो की एक मल्टी स्टार्रर फिल्म उनके साथ इस फिल्म में फातिमा सना शैख़,राजकुम्मर रओ,पंकज त्रिपाठी,आदित्य रॉय कपूर के साथ साथ और कई बड़े स्टार्स नजर आने वाले है।