मां के बर्थडे पर अभिषेक बच्चन ने बरसाया प्यार, शेयर की थ्रोबैक फोटो

बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन की माँ जया बच्चन का आज जन्मदिन है जन्मदिन पर उनके बेटे एक्टर अभिषेक बच्चन उनका जन्मदिन विश किया है उनकी यह तस्वीरें इस वक़्त सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रही है अभिषेक बच्चन ने अपनी माँ की एक पुरानी तस्वीर को शेयर किया है इस खास मौके पर सेलेब्स, करीबी से लेकर फैंस तक उन्हें बधाई और शुभकामनाए दे रहे है इस फोटो में जया को अपने बेटे अभिषेक को गले लगती हुई नजर आ रही है

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Navya Naveli Nanda (@navyananda)

तस्वीर को शेयर करते हुआ अभिषेक ने साथ में एक बहुत ही ख़ास कैप्शन भी लिखा है तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “सबसे अच्छी फोटो नहीं, मुझे पता है. लेकिन, इमोशन जोर से और साफ हैं !! किसी भी बच्चे के पहले और हमेशा के प्यार के लिए ….मां! जन्मदिन मुबारक हो, मां. आई लव यू.” तस्वीर की घटना के बारे में याद करते हुए जूनियर बच्चन ने कहा, “यह एक अभिनेता के रूप में मेरे पहले आधिकारिक सार्वजनिक समारोह की तस्वीर है. मेरी पहली फिल्म, रिफ्यूजी का म्यूजिक लॉन्च. मुझे आशा है कि मैं आपको गर्व होने का कारण देना जारी रखूंगा.”

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Abhishek Bachchan (@bachchan)

अब अभिषेक की इस तस्वीर को कमेंट के जरिए हर कोई जया को जन्मदिन विश कर रहा है अभिनेता सोनू सूद ने लिखा, “हैप्पी बर्थडे मैम”. बिपाशा बसु ने भी जया बच्चन को विश किया और कमेंट सेक्शन में लिखा , “हैप्पी बर्थडे जया आंटी”.नव्या नवेली नंदा ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए नानी जया बच्चन को जन्मदिन की बधाई दी है. इस तस्वीर को शेयर करते हुआ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे नानी. द रियल पावरहाउस. वह शख्स जो हम सबको को जोड़े रखता है. आई लव यू.’ उन्होंने अपनी नानी की एक थ्रोबाक फोटो शेयर किया है जया बच्चन पिछले कुछ समय से सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं. लेकिन जल्द ही वह करण जौहर के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में काम करती हुई नजर आने वाली है