‘मन्नत’ के बाहर फैंस की भीड़ में शामिल हुए अब्दु, वायरल हुआ वीडियो

बिग बॉस 16 का हिस्सा रह चुके के अब्दु रोजिक जो की एक बहरत में बहुत ही ज़्यदा मशहूर हो चुके है बिग बॉस के घर से आने के बाद से अब्दु को और भी ज़्यदा प्यार मिल रहा है इतना ही नहीं वो बिग बॉस का मोस्ट फेवरे कंटेस्टेंट रहे है अब्दु का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस वक़्त काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे आप देख सकते है की अब्दु शाहरुख़ खान के बंगले मन्नत के बाहर खड़े हुआ है अब्दु को वह पर देख कर हर कोई हैरान हो जाता है।

शाहरुख़ खान के बंगले के बहार काफी ज़्यदा भीड़ जमा हो जाती है किंग खान के घर के बहार अब्दु हाथ में अपनी विशलिस्ट नोट भी लेकर पहुंचे थे जिसमे उन्होंने अपनी इच्छा लिखी हुई थी वहां पहले से मौजूद शाहरुख खान के फैंस उन्हें देखकर और एक्साइटेड हो गए। वे अब्दु की फोटोज खींचने लगे और वीडियो बनाने लगे अब्दु की कई वीडियो सोशल मीडिया पर इस वक़्त वायरल हो रही है एक पैपराजी वीडियो में, अब्दु को कहते हुए देखा जा सकता है कि “मैं शाहरुख खान से प्यार करता हूं”. ।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

आपको बता दे की अब्दु की विशलिस्ट में यह लिखा हुआ होता है की “जब तक मैं आपसे नहीं मिला तब तक मैं अभी तक नहीं बना हूं. आई लव यू शाहरुख खान. यहां अपने सभी फैंस के साथ बैठकर और अपनी बारी का इंतजार करते हुए खुशी हो रही है. एक ही सपना बाकी है, पठान.” बता दे की अब्दु तजाकिस्तान से आये हुआ है जो की अब भारत में बहुत ही ज़्यदा मशहूर हो गए है इस महीने की शुरुआत में दूसरी बार बिग बॉस हाउस छोड़ा है इस वजह से उनके फैंस और घर में मौजूद उनके दोस्तों को झटका लगा था अब्दु किसी वजह से घर से बहार आए थे।