रिलेशनशिप में हैं आमिर खान की बेटी इरा खान, पिता के फिटनेस कोच को कर रही हैं डेट

बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान की बेटी इरा खान इस समय रिलेशनशिप में है आपको बता दे की वो किसी और को नहीं बल्कि पिता के फिटनेस कोच नुपुर शिखर को डेट कर रही हैं हाल ही में नुपुर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी जिसमे उन्होंने शायद फैंस को इस बारे में हिट दिया था। ये भी बता दे की पिछले साल इरा खान की फोटोज और वीडियोज एक्स-ब्वॉयफ्रेंड मिशाल क्रिपलानी संग काफी वायरल हुई थीं।

नुपुर संग इरा की फोटोज इशारा कर रही हैं कि उन्हें दोबारा प्यार हुआ है वैसे तो अभी तक इरा खान ने फिल्म डेब्यू तो अभी तक नहीं किया है पर इस समय वो थिएटर और डायरेक्शन में काम कर रही है।खबरों की माने तो इरा खान और नुपुर शिखर लॉकडाउन के समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।

इरा और नुपुर के बीच नजदीकियां तब बढ़ीं जब इरा खान ने फिटनेस की ओर रुख किया था वही दोनों वेकेशन के लिए महाबलेश्वर, खान फार्महाउस पहुंचे थे। इसके साथ ही दोनों ने एक-दूसरे की मम्मी से भी मुलाकात कर ली है दोनों के रिश्ते को काफी सीरियस बताया जा रहा है वैसे इस पर आमिर की पहली पत्नी और इरा की माँ रीना का भी तक इस पर कोई रिएक्शन नहीं आया है।

बता दे की नुपुर ने अपनी मां की एक फोटो शेयर की थी, जिसपर इरा ने काफी खूबसूरत कॉमेंट किया। वैसे इरा ने अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर दोनों की साथ में कोई फोटो शेयर नहीं की है तो वही नुपुर इसमें पीछे नहीं हैं उन्होंने दोनों की एक फोटो शेयर की हैं। कैप्शन में लिखा, “क्योंकि हम दोनों को तैयार होना पसंद है और मुस्कुराना भी।” इसपर इरा ने लिखा, “हां, ये तो बात है हम दोनों के साथ, मानती हूं मैं।”