भारत के सबसे लोकप्रिय स्टार में से एक आमिर खान के भाई ने फैजल खान ने एक खुलासा किया है बता दे की फैजल ने अपने करियर की शुरुआत अपने भाई के साथ फिल्म मेला थी पर बता दे की इसे पहले आमिर खान ने उनकी काई सहायता नहीं की है फैजल के अनुसार आमिर ने तो उनकी फिल्म की कहानी तक भी नहीं सुनी है।
जैसा की आप जानते है की आमिर के भाई फैजल काफी लंबे समय से फिल्मी दुनिया से दूर थे वैसे अब वो अपने कमबैक करने वाले है और मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा की उनके भाई ने उनकी कोई मदद नहीं की और ना ही उनकी कहानी सुनी है।
उन्होंने बताया है की बतौर असिस्टेंट ज्वाइन किया था और अपने काम अनुभव के दम पर फर्स्ट असिस्टेंट तक पहुंचे थे।फैजल बताते है की उन्होंने कई फिल्मों में काम किया और उन्होंने टीवी और थिएटर में भी काम किया है
जब वो अपने भाई आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस में काम करते थे तो उस दौरान के अनुभव को उन्होंने अपनी इस आने वाली फिल्म में लगा दिया है वैसे कुछ समय पहले फैजल ने अपने परिवार वालों पर आरोप लगाया था कि उन्होंने उनके नजरबंद कर रखा था।