भाई के रिसेप्शन में दिखा कंगना रनौत का पहाड़ी लुक, वायरल हुई तस्वीरें

एक्ट्रेस कंगना रनौत ने विवार को अपने भाई अक्षत के रिसेप्शन की कुछ फोटोज अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है इस फोटो में आप देख सकते है की कंगना अपने पुरे पहाड़ी लुक में है और काफी खूबसूरत नजर आ रही है जानकारी के लिए बता दे की ये गोल्ड-बीज सब्यसाची साड़ी उन्हें उनके माता-पिता ने गिफ्ट की है।

 

कंगना के भाई अक्षत ने 12 नवंबर को रितु सांगवान से शादी की थी दोनों की शादी उदयपुर के लीला पैलेस में हुई थी बता दे की अक्षत काफी समय से रितु सांगवान को डेट कर रहे थे जोकि एक हरियाणवी लड़की हैं और पेशे से डॉक्टर है।

 

कंगना ने अपने भांजे और रंगोली चंदेल के बेटे पृथ्वी राज चंदेल की भी कुछ क्यूट फोटोज शेयर की है फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने अपने भांजे को बर्थडे विश भी किया है।

 

बता दे की कंगना ने अपने भाई की शादी की कई फोटो और वीडियो शेयर की थी इसके साथ ही उनका लहंगा काफी चर्चा में रहा था इसकी वजह ये थी के ये एक स्पेशल लहंगा बनवाया था जिसे बनने में 14 महीने का समय लगा।

 

कंगना ने खास दिन के लिए गुजराती बांधनी लहंगा पहना था जिसे अनुराधा वकील ने डिजाइन किया था इसके साथ उन्होंने अपने लुक को सब्यसाची मुखर्जी द्वारा डिजाइन की गई ज्वैलरी से पूरा किया।