एक्ट्रेस कंगना रनौत ने विवार को अपने भाई अक्षत के रिसेप्शन की कुछ फोटोज अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है इस फोटो में आप देख सकते है की कंगना अपने पुरे पहाड़ी लुक में है और काफी खूबसूरत नजर आ रही है जानकारी के लिए बता दे की ये गोल्ड-बीज सब्यसाची साड़ी उन्हें उनके माता-पिता ने गिफ्ट की है।
Today for Aksht Ritu’s wedding Dham ( reception) dressed in traditional pahadi attire … 🌹 pic.twitter.com/EvcrpMYNUn
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) November 15, 2020
कंगना के भाई अक्षत ने 12 नवंबर को रितु सांगवान से शादी की थी दोनों की शादी उदयपुर के लीला पैलेस में हुई थी बता दे की अक्षत काफी समय से रितु सांगवान को डेट कर रहे थे जोकि एक हरियाणवी लड़की हैं और पेशे से डॉक्टर है।
Dear friends, bless my brother Aksht and his new bride Ritu, hope they find great companionship in this new phase of their lives 🌹 pic.twitter.com/50gECg5TOy
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) November 12, 2020
कंगना ने अपने भांजे और रंगोली चंदेल के बेटे पृथ्वी राज चंदेल की भी कुछ क्यूट फोटोज शेयर की है फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने अपने भांजे को बर्थडे विश भी किया है।
My little man turned 3 today, blessings to my kiddie ❤️ pic.twitter.com/0j013xJW6N
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) November 15, 2020
बता दे की कंगना ने अपने भाई की शादी की कई फोटो और वीडियो शेयर की थी इसके साथ ही उनका लहंगा काफी चर्चा में रहा था इसकी वजह ये थी के ये एक स्पेशल लहंगा बनवाया था जिसे बनने में 14 महीने का समय लगा।
Everyone who is asking about my lehnga, its a gujrati bandhani lehnga which took almost 14 months to be made, a dying art I am privileged enough to be able to support, designer Anuradha Vakil made this dream come true and my friend SabhyaSachi designed the jewellery for me 🌹 pic.twitter.com/94ecK39xc0
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) November 12, 2020
कंगना ने खास दिन के लिए गुजराती बांधनी लहंगा पहना था जिसे अनुराधा वकील ने डिजाइन किया था इसके साथ उन्होंने अपने लुक को सब्यसाची मुखर्जी द्वारा डिजाइन की गई ज्वैलरी से पूरा किया।