‘कागज नहीं दिखाएँगे’ वाले अनुराग कश्यप कागजों का पुलिंदा लेकर पहुँचे पुलिस स्टेशन: अभिनेत्री के यौन शोषण का मामला

बॉलीवुड के एक बड़े और टैलेंटेड फिल्म मेकर में से एक अनुराग कश्यप को हाल ही में सोशल मीडिया पर ट्रोल होना पड़ा था बता दे की अक्टूबर 1 को अनुराग वर्सोवा पुलिस थाने पहुँचे।बता दे की एक्ट्रेस ने पायल घोष ने उनपर ये आरोप लगाया था की उन्होंने उनके साथ गलत काम करने की कोशिश की थी।थाने पहुँचने के दौरान अनुराग कश्यप के हाथ में कागजों का बंडल नजर आया जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

इस फोटो के सामने आने के बाद उन्हें काफी ट्रोल किया गया था इस की वजह ये है की जिस समय सीएए के विरोध में प्रदर्शन हो रहे थे और प्रदर्शनकारी ‘कागज नहीं दिखाएँगे’ जैसे नारे लगा रहे थे और अपने एक ट्वीट में उन्होंने भी कुछ असा ही कहा था उन्होंने लिखा था “कागज नहीं दिखाएँ।” उनकी इस बात पर लोगो उन्हें उनका सुप्पोट भी किया था वही कुछ लोगो ने उन्हें उस समय भी ट्रोल किया था।

इस फोटो के सामने आने के बाद कुछ लोगो पूछ रहा है कि अनुराग ने जब अपने सारे डॉक्यूमेंट्स जला दिए थे तो कागज कहाँ से आए तो कई अनुराग के हाथों में बंडल देखकर उसे फिल्म की स्क्रिप्ट बता रहा है तो कोई उन्हें ही झूठा बता रहा है।

 

एक यूजर लिखा था “ध्यान से देखो ये वही अनुराग कश्यप है नफरत फैलाने वाला। जो 4 दिन पहले कहता था कि कागज नहीं दिखाएँगे। ये केवल घर में बैठकर बेकसूर लोगों की मानसिकता में जहर घोलकर लोगों से दंगा करवाते हैं और खुद कागज लेकर घूमते हैं। कब तक इनके भड़काने पर आग लगाओगे”

इसके साथ ही कुछ और लोग भी उनकी इस फोटो पर कुछ ऐसे ही कमेंट कर रहे है।

 

 

उन्होंने एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कहा था “आने दो हम कागज नहीं दिखाएँगे” जिसके बाद एक शख्स ने लिखा “तेरा बाप भी कागज दिखाएगा” जिस पर उन्होंने उस ही की भाषा में उसे रिप्लाई भी किया था उन्होंने कहा, “अपने बाप की बात कर। जला दिए कागज सारे और औकात है किसी कि तो निकाल दे यहाँ से।”