इस जगह बना सुशांत सिंह राजपूत का पहला वैक्स स्टैच्यू, फैंस बोले- ‘ये बिल्कुल उन्हीं के जैसा है’

14 जून को दुनिया छोड़ चुके एक्टर सुशांत सिंह का केस अभी भी उलझा हुआ है पर अभी लोगो के दिलो में सुशांत ज़िंदा है और उनके लिए न्याय की मांग पूरा देश कर रहा है वैसे इस दौरान उनके फैंस ने एक और मांग की थी और वो थी सुशांत के वैक्स स्टेचू की और वैसे बता दे की मैडम तुसाद में तो अभी तक ऐसी कोई पहल नहीं हुई पर पश्चिम बंगाल के रहने वाले एक शख्स ने ये करिश्मा कर दिखाया है।

सुशांत के जाने के बाद से ही उनके फैंस अपने अपने तरीके से उन्हें ट्रिब्यूट ही दे रहे हैं अपने देखा होगा हर दिन कोई नया हैशटैग सुशांत के लिए चलाया जाता है पर सोशल मीडिया पर करना काफी आसान है और असली ज़िन्दगी में उनके लिए बहुत ही कम लोग कुछ कर पाते है उनमे से एक है पश्चिम बंगाल के आसनसोल के एक कलाकार जिन्होंने ये वैक्स स्टेचू बना है।

 

आपको बता दे की ये सुशांत का पहला वैक्स स्टेचू है साथ ही इस स्टैच्यू का आज यानी 17 सितंबर को उद्घाटन किया गया इसके साथ ही उनके इस स्टेचू को म्यूजियम में रखा जाएगा। जो की आम जनता के देखने के लिए भी खुला जाएगा।जैसे ही सोशल मीडिया पर इस स्टेचू की तस्वीरें सामने आई वो वायरल हो गई और इन तस्वीरों को देखकर सुशांत सिंह राजपूत के फैंस भी आश्चर्यचकित हो रहे हैं।

लोगो को ये इतना पसंद आया यह की उन्होंने बोला ये बिल्कुल उन्हीं के जैसा दिख रहा है जैसे खुद सुशांत ही वह पर खड़े है वैसे इस समय सीबीआई इस केस को काफी समय से जांच कर रही है और उन्हें भी इस केस में कई बाते पता चली है वैसे उनके साथ साथ एनसीबी और ईडी भी इस केस में काम कर रही है सही ये ही चाहते है की जल्द से जल्द सुशांत को इंसाफ मिले।