14 जून को दुनिया छोड़ चुके एक्टर सुशांत सिंह का केस अभी भी उलझा हुआ है पर अभी लोगो के दिलो में सुशांत ज़िंदा है और उनके लिए न्याय की मांग पूरा देश कर रहा है वैसे इस दौरान उनके फैंस ने एक और मांग की थी और वो थी सुशांत के वैक्स स्टेचू की और वैसे बता दे की मैडम तुसाद में तो अभी तक ऐसी कोई पहल नहीं हुई पर पश्चिम बंगाल के रहने वाले एक शख्स ने ये करिश्मा कर दिखाया है।
सुशांत के जाने के बाद से ही उनके फैंस अपने अपने तरीके से उन्हें ट्रिब्यूट ही दे रहे हैं अपने देखा होगा हर दिन कोई नया हैशटैग सुशांत के लिए चलाया जाता है पर सोशल मीडिया पर करना काफी आसान है और असली ज़िन्दगी में उनके लिए बहुत ही कम लोग कुछ कर पाते है उनमे से एक है पश्चिम बंगाल के आसनसोल के एक कलाकार जिन्होंने ये वैक्स स्टेचू बना है।
Inauguration of a Wax statue of our beloved “Sushant” in a Museum at Asansol…..❤❤❤❤
Sculptor – #Susanta_Ray
Place – Asansol(West Bengal)
Date – 17.09.2020@ArnabRepublicc@shwetasinghkirt pic.twitter.com/I4uDlqzfmn— Justice 4 Truth …. (@VershaM1) September 17, 2020
आपको बता दे की ये सुशांत का पहला वैक्स स्टेचू है साथ ही इस स्टैच्यू का आज यानी 17 सितंबर को उद्घाटन किया गया इसके साथ ही उनके इस स्टेचू को म्यूजियम में रखा जाएगा। जो की आम जनता के देखने के लिए भी खुला जाएगा।जैसे ही सोशल मीडिया पर इस स्टेचू की तस्वीरें सामने आई वो वायरल हो गई और इन तस्वीरों को देखकर सुशांत सिंह राजपूत के फैंस भी आश्चर्यचकित हो रहे हैं।
लोगो को ये इतना पसंद आया यह की उन्होंने बोला ये बिल्कुल उन्हीं के जैसा दिख रहा है जैसे खुद सुशांत ही वह पर खड़े है वैसे इस समय सीबीआई इस केस को काफी समय से जांच कर रही है और उन्हें भी इस केस में कई बाते पता चली है वैसे उनके साथ साथ एनसीबी और ईडी भी इस केस में काम कर रही है सही ये ही चाहते है की जल्द से जल्द सुशांत को इंसाफ मिले।