सड़कों पर भीख मांग कर गुज़ारा करने वाले भिखारी ने कोविड-19 रिलीफ़ फ़ंड में दान किये 90 हज़ार

कोरोना की वजह से कई लोगो ने अपनी जान तो कई लोगो ने अपनी रोजी रोटी कोई है इस वजह से ज़रूरतमंदों की मदद करने के लिए कई लोग आगे आए है और उन लोगो ने भी दान दिया है जिनके पास कमाई का ख़ास साधन नहीं है ऐसे ही लोगो में से एक है सड़कों पर घूमने वाला भिखारी आज हम एक ऐसे ही शख्स के बारे में बात करने वाले जिनका नाम है पूलपांडियन जो की भीख मांग कर अपना पेट भरते है।

उन्होंने कोविड-19 राहत कोष में कुल 90 हज़ार रुपये का दान दिया था साथ ही साथ उन्होंने मई के महीने में भी लगभग 10 हज़ार रुपये दान किये थे न सिर्फ लोग इस बात से हैरान है बल्कि वो उनसे प्रशंसा हो रही है वह के कलेक्टर टी. जी. विनय ने पूलपांडियन के इस कदम की सराहना करते हुए उनका सम्मानित किया है।

 

जब इस बारे में पूलपांडियन से बात की गई तो उन्होंने कहा की उन्होंने ये पैसे बच्चों की शिक्षा के लिये जोड़े थे लेकिन कोरोनाकाल को देखते हुए उन्होंने ये पैसे कोविड-19 राहत कोष में दान कर दिये उन्होंने कलेक्टर द्वारा दी गई सामाजिक कार्यकर्ता की उपाधि पर भी ख़ुशी जताई है

 

अगर आप मन से एक रूपया भी देते हो तो को किसी दौलत से कम नहीं है देने वाला कितन देता है कौन देता है इसे कोई फर्क नहीं पड़ता है।