एआर रहमान के बेटे एआर अमीन के साथ हुआ क्रेन हादसा, बाल-बाल बची जान

आपको बता दे की अभी कुछ वक़्त पहले ही सिंगर बेनी दयाल के साथ में म्यूजिक इवेंट में एक बहुत ही बुरा हादसा हुआ है सिंगर ड्रोन की चपेट में थे जिसकी वजह से वो घायल हो गए थे और अब ऐसी ही एक दुर्घटना का किस्सा हमको एआर रहमान के बेटे एआर अमीन ने भी बताया है और साथ ही यह भी कहा है की उनके साथ में भी ऐसी ही एक बहुत ही बुरा हादसा हने वाला था मगर उनकी जान बच गई जिस दुर्घटना की एक तस्वीर को उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

एआर अमीन ने अपने इंस्टग्राम पर इस दुर्घटना की एक तस्वीर को शेयर करते हुआ यह भी बताया है की वह अभी भी हादसे की वजह से सदमे में है तस्वीरें पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, ‘मैं सर्वशक्तिमान, अपने माता-पिता, परिवार, शुभचिंतकों और अपने आध्यात्मिक गुरु का शुक्रगुजार हूं कि मैं आज सुरक्षित और जिंदा हूं. अभी तीन रात पहले, मैं एक गाने की शूटिंग कर रहा था और मुझे भरोसा था कि टीम ने इंजीनियरिंग और सुरक्षा का ध्यान रखा है,और मैं कैमरे के सामने परफॉरमेंस देने पर ध्यान केंद्रित कर रहा था. एक क्रेन से लटके हुए पूरे ट्रस और झूमर दुर्घटनाग्रस्त हो गए, जबकि मैं ठीक बीच में था. अगर यह कुछ इंच इधर-उधर होता, कुछ सेकंड पहले या बाद में, तो पूरा रिग हमारे सिर पर गिर जाता. मेरी टीम और मैं सदमे में हैं और आघात से उबरने में असमर्थ हैं ”

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by “A.R.Ameen” (@arrameen)

अमीन की इस पोस्ट को देख कर हर किसी को बहुत ही ज़्यदा दुःख हो रहा है और हर कोई उनकी इस पोस्ट पर कमेंट भी कर रहे है उनकी खुद की बहन रहीमा रहमान ने लिखा, “भगवान की कृपा, मेरे भाई. हम आप के लिए यहां हैं.” सब भगवान का इस बात का सुक्रिया अदा कर रहे है की अमीन को इस दुर्घटना में कुछ भी नहीं हुआ वो बिलकुल ठीक है।


.