सलमान खान के एक फोन से बन गई बात, आदिल दुर्रानी ने कुबूल किया ‘निकाह’, राखी सावंत की शादी का सुलझ गया बवाल

डर्मा क्वीन राखी सावंत जो की इन दिनों अपनी शादी की वजह से सुर्खियों में बनी हुई है जब से यह खबर सोशल मीडिया पर सामने आई है की राखी सावंत की शादी हो गई है तबसे राखी का कोई न कोई बयां सोशल मीडिया पर सामने आता ही रहता है अब ऐसा कहा जा रहा है की राखी की इस शादी वाले केस में सलमान खान के ने एंट्री ली है एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले बॉयफ्रेंड आदिल खान दुर्रानी के साथ अपने निकाह का वीडियो साझा कर सबको हैरान कर दिया था सबको उनकी शादी के बारें में जानकर बहुत ही ज़्यदा हैरानी हुई थी।

दरसल जब राखी ने सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें और वीडियो शेयर किये थे तब राखी ने पति आदिल ने शादी से इनकार कर दिया था जिसके बाद में राखी को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा था जिसके बाद में अब आदिल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर राखी के साथ शादी की बात कबूल कर ली है जिसके बारें में ऐसा कहा जा रहा है की सलमान खान ने आदिल से खुद फ़ोन पर बात की थी जिसके बाद में हाल ही में राखी सावंत और आदिल दुर्रानी ने साथ में एक इंटरव्यू दिया है।

 

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

राखी सावंत और आदिल दुर्रानी ने जो इंटरव्यू दिया है जिसमे राखी ने कहा ‘सलमान भाई का फोन आया, इनको पूछो न, भाई हैं मेरे…तो आया न उनका. उनका जीजा है ये. ये सुन आदिल स्माइल करने लगते हैं. आदिल कहते हैं हां मैं मानता हूं..जब आदिल से पूछा गया कि सलमान खान से क्या बात हुई तो आदिल कहते हैं..राखी बताएगी..भाई की चीजें राखी ही बताएगी, मैं नहीं’.

राखी आगे कहती हैं कि भाई ने आदिल को कॉल कर पूछा ‘क्या भाई..क्या हो रहा है ये ? वीडियो मैंने देखा’. आदिल के कान में फोन था उनसे पूछो, दामाद हैं ये उनके, जीजा हैं. इस पर आदिल कहते हैं. एक हेडफोन पर तुम भी थी. सलमान खान ने मुझसे बस ये बोला कि इसको स्वीकारो, अगर करना है तो मान ले वर्ना इनकार कर दे, जो भी सच है फेस करो. राखी ने कहा दूसरों से प्रेशर आता है तो कबूल करते हैं. बीवी के प्रेशर से भी कुछ कबूल करना चाहिए.राखी सावंत और आदिल खान दुर्रानी ने सात महीने पहले शादी की थी जिसके बारें में हाल ही में सबको जानकरी मिली है।