एक शादी कर लोगो परेशान हो जाते है पर एक शख्स ने एक नहीं बल्कि तीन तीन शादिया की है ये ही नहीं ये शख्स चौथी की तलाश कर रहा है हैरान करने वाला ये मामला है पाकिस्तान के सियालकोट का और इस ही समय पुरे पाकिस्तान में इस ही बात को लेकर चर्चा हो रही है।
बता दे की मुस्लिम समुदाय में आप तीन शादिया कर सकते है पर यहाँ पर तीन पत्नियों द्वारा चौथी की खोज करना हैरान करता है। बता दे की दूसरी पत्नी की उम्र 20 की उम्र में और तीसरी पिछले साल हुई यानी 21 साल की उम्र में हुई थी। अदनान की तीन पत्नियों का नाम शुंभाल, शुबाना और शाहिदा है।
तीनो पत्निया जिसक चौथी पत्नी की तलाश में है उसका नाम भी S अल्फाबेट से शुरू होना चाहिए तीनो के अनुसार इसे घर में खुशियां रहती है बता दे की अदनान के दो पत्नियों से उन्हें बच्चे भी हैं पहली बीवी शुंभाल से तीन और दूसरी शुबाना से दो बच्चे हैं।
आज कल शादी करना और उसके साथ बच्चे और घर का खर्चा काफी मुश्किल हो चूका है तो वही अदनान तो तीन-तीन संभाल रहे हैं और चौथी की तैयारी कर रहे हैं वैसे तीनो बीवियों की एक ही शिकायत रहती है अदनान तीनों को पूरा समय नहीं दे पाते पर तीनों पत्नियां अदनान और उनके बच्चों का ख्याल रखती है।बात करे उनके खाने और पीने के बारे में तो कोई कपड़े धोती है तो कोई साफ-सफाई का ध्यान रखती है। अदनान अपनी तीनों पत्नियों से बराबर प्रेम करते हैं और उनके अपने घर में कुल डेढ़ लाख पाकिस्तानी रुपए का खर्च करने पड़ते है।