मजदूर को खुदाई में मिला 442 कैरेट का हीरा, बाजार में इसकी कीमत 135 करोड़ रुपये

Lesotho के Letseng खदान में काम करते हुए एक मजदूर के साथ करोड़ों रुपए का हीरा मिला.जेम डायमंड लिमिटेड ने इन हीरों को 442 कैरेट का बताया है सूत्रों के अनुसार इस हिरे की कीमत 135 करोड़ रुपये है

आपकी जानकर के लिए बता दे की Letsent अपने हीरों के आकार और गुणवत्ता की वजह से पूरी दुनिया में जानी जाती है और इस खदान से निकलने वाले सभी हिरे काफी महंगे होते है।

इसे पहले साल 2018 में इस खदान 910 कैरेट का हिरा मिला था जिसका साइज दो गोल्फ बॉल जीतन था और वो 40 मिलियन डॉलर में बिका था वो एक हिसाब से एक बहुत ही नायाब हिरा था जिनकी काफी डिमांड है।

पर जैसा की आप जानते है की कोरोना की वजह से इस समय पर चीज रुक सी गई है और इसका असर ग्लोबल डायमंड इंडस्ट्री पर पड़ा है एक्सपेर्टीसे का कहना है की इस समय पूरी इंडस्ट्री चुनौतियों का सामना कर रही है ये ही नहीं कई जगहों पर कई कई ज्वेलरी स्टोर बंद भी हो चुके है।