वफादारी हो तो ऐसी हो, कई दिनों से मालिक की कब्र पर बैठा था कुत्ता,हटाने पर सामने आई होश उड़ाने वाली सच्चाई

कुत्तो को इंसान का सबसे अच्छा दोस्त बतया गया है ऐसा कई बार देखा गया है की अपने मालिक की जान बचाने के लिए कुत्ता अपनी जान तक दे सकता है वैसे हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा मामला देखने को मिला है जिसने लोगो का दिल पिघला दिया है सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस कुत्ते की ये फोटो के पीछे की कहानी आज हम आपको बताने वाले है।

इस कुत्ते के मालिक का कुछ साल पहले निधन हो गया था जिसे इस ही जगह पर दफन किया गया था जिसके बाद इस कुत्ते को उसी कब्र के पास बैठा पाया जा रहा था लोगो को लगा की मालिक के जाने के बाद ये कुत्ता काफी दुखी है और इसलिए ही अपने मालिक की कब्र के पास बैठे है लोगो के हटाने पर भी वह से नहीं हट रहा है।

इस कुत्ते को देखर लोग तब हैरान हुए जब उन्होंने इसे नजदीक से देखा और लोगों के दिल को छू लिया आप देखस सकते है की इस ये कुत्ता अपने मालिक से इतना प्यार करता था की उसने कब्र के नजदीक में ही गड्ढा खोदा है और इस गड्ढे में इसने अपने कुछ बच्चों को जन्म दिया है।

बता दे की यह कुत्तिया वहीं पास में गड्ढा खोद के अपने बच्चों को भी देखती है और हर समय अपने मालिक की कब्र के करीब ही रहती है वैसे इस बात का पता चलते ही इसके बच्चों के साथ उसे ही एक सुरक्षित जगह पर पंहुचा दिया गया है ये ही नहीं डॉक्टर ने इसके छोटे छोटे बच्चों को इंजेक्शन भी लगा।