प्लास्टिक काम की चीज हों के साथ साथ इस चीज से काफी पोल्लुशण भी होता है न तो उन इसके बिना हमारा काम चल सकता है न ही हम इसे रेप्लस कर सकते है लौहे से ज्यादा लोगो प्लास्टिक का इस्तेमाल करते है टूथब्रश से लेकर पॉलिथीन बैग तक हर जगह प्लास्टिक ही प्लास्टिक है।
प्लास्टिक बैग के बाद नाम आता है सिंगल का क्या आप जानते है की दुनिया भर के Beach लगभग 8.3 मिलियन प्लास्टिक स्ट्रॉ से भरे हुए हैं और अमेरिका में हर दिन 500 मिलियन स्ट्रॉ उसे किये जाते है और इसको कम करने के लिए एक विकल्प की तलाशे जा रहे है।
इस का सलूशन मिला है वियतनाम के Tran Minh Tien को जिन्होंने प्लास्टिक की जगह एक अलग किस्म की घास से स्ट्रॉ बनाया है जो की पूरी तरह से बायो-डेग्रेडेबल यानी के नष्ट हो सकते हैं इस घास का नाम है ‘Co Bang’ साइंटिफ़िक नाम, Leprionia Articulata जो वियतनाम के कुछ इलाकों में पाई जाती है।
इस स्ट्रॉ को बनाने में किसी तरह के केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया और इसे चबाया भी जा सकता है इस्तेमाल करने के बाद आपके दांत और मसूड़े भी साफ़ रहेंगे इसे दो तरह की घास से बनाया गया है सूखी और ताज़ा पहले उगा कर धो कर 20 सेंटीमीटर की लम्बाई में काटा जाता है जिसके बाद लोहे की रॉड से इन्हें अंदर से साफ़ कर आख़री बार धोया जाता है।
जिसके बाद कुछ दिन धुप में रख और सुखाया जाता है और फिर अवन में बेक किया जाता है. ये 6 महीने तक चल सकती हैं और फ्रेश घास दो हफ़्ते तक इन्हे अभी 100 स्ट्रॉ के बैच में बेचा जा रहा है एक स्ट्रॉ की कीमत लगभग Rs. 1.84 है सुखी हुई की Rs.3 अगर प्लास्टिक से मुक्त होना है तो हमें इस ही तरह की चीजों को अपनाना होगा।