9 साल की जेटशेन डोहना बनी विनर, ट्रॉफी के साथ मिले इतने लाख

आपको बता दे की हाल ही में पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो सारेगामापा ग्रैंड फिनाले हुआ है फाइनल एपिसोड की शुरुआत इस शो के टॉप 6 फाइनलिस्ट्स, हर्ष सिकंदर, रफा यासमीन, अथर्व बक्शी, अतनु मिश्रा, जेटशेन लामा और न्यानेश्वरी घाडगे बहुत ही अच्छा परफॉर्मेंस दिया था सबकी सिंगिंग को बहुत ही ज़्यदा पसंद भी किया गया था बॉलीवुड सुपरस्टार जैकी श्रॉफ भी फिल्ममेकर अनुराग कश्यप और म्यूजिक डायरेक्टर अमित त्रिवेदी के साथ ब्लॉकबस्टर फिनाले में शामिल होने के लिए आये हुआ थे।

आपको बता दे की इस बार के सीजन को शंकर महादेवन, अनु मलिक और नीति मोहन ने जज किया था। शो की होस्ट कॉमेडियन भारती सिंह थी, जिन्होंने अपने कॉमिक अंदाज से सभी को जमकर एंटरटेन किया जेटशेन की हेमा मालिनी ने प्रशंसा की थी और उनकी आवाज की तुलना लता मंगेशकर से की थी जेटशेन को विजेता विनर घोषित किया गया था यह प्रतियोगिता काफी मुश्किल थी मगर सबने बहुत ही अच्छी टक्कर दी थी।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Zee TV (@zeetv)

खबरों के अनुसार हमको जानकरी हासिल हुई है की जेटशेन दोहना लामा को रॉक म्यूजिक बेहद पसंद है। उन्होंने 3 साल की उम्र से गाना शुरू कर दिया था जेटशेन अपनी जित से बहुत ही ज़्यदा खुश थी अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुआ जेटशेन ने कहा मेरी लिए यह एक तरह से सीखने की जर्नी रही। इसके लिए मैं अपने सभी गुरुओं की आभारी हूं, जिन्होंने मेरा समर्थन किया। मैं यहां से अपने साथ यादों का एक बंडल लेकर जा रही हूं और अपनी न्यू सिंगिंग जर्नी का वे कर रही हूं। महादेवन ने कहा- जेटशेन ने पूरे सीजन में लगातार हाई लेवल का प्रदर्शन किया। हर सप्ताह अपने गायन कौशल को निखारने की दिशा में काम किया। मैंने रियल में उन्हें इस सीजन में एक गायिका के रूप में डेवलप होते देखा।