हंसमे हुनक जॉन अब्राहम की की भी एक्टिंग ठंडी मानी जाती है अगर अपने उनका कोई इमोशनल सीन देखा होगा तो आप इस बात को समझ सकते है वो सिर्फ एक्शन में अच्छे लगते है।
बॉलीवुड के भाईजान यानी के सलमान खान एक्टिंग के मामले में इनका हाथ तंग ही है लोगो का कहाँ है की उनकी फिल्म तेरे नाम में उनके करियर की बेस्ट एक्टिंग मानी जाती है पर इसके बाद सलमान ने ना तो ऐसी फिल्म की और ना ही वासी एक्टिंग।
तुषार कपूर अपनी कॉमेडी फिल्मो की वजह से जाने जाते है अगर अपने उनकी ऐसी फिल्म देखी है जैसे की कोई एक्शन फिल्म तो आपको पता चलेगा की वो इतने अच्छे एक्टिंग नहीं करते है।
अर्जुन कपूर को उनकी एक्टिंग की वजह से काफी कुछ सुनना पड़ता है और खुद अर्जुन भी अपने आप पर हंसते हंसते उन्हें लेते हैं उनके एक्सप्रेशन की ही है जो आते ही नहीं चेहरे पर एक शानदार बॉडी और पर्सनालिटी के बाद भी वो इतने अच्छे एक्टर नहीं है।
टाइगर श्रॉफ ऐसे एक्टर है जो की अच्छी एक्टिंग ना करने के बाद भी कई हिट फिल्मे दे चुके है वैसे आप उनकी बॉडी और उनके डांस को इस बात का क्रेडिट दे सकते है वो अच्छे डांसर और मार्शल आर्टिस्ट है पर उतने अच्छे एक्टर नहीं है क्योकि उनके एक्सप्रेशन चेहरे पर दिखते नहीं है।
उदय चोपड़ा की पूरी फॅमिली फिल्म लाइन में है और काफी सक्सेसफुल भी है पर एक्टिंग के नाम पर उदय ने ज्यादा कुछ नहीं किया है इस ही वजह से आज कल वो फिल्मो से दूर है।
हरमन बावेजा की भी कुछ ऐसी ही कहानी है एक्टिंग नाम की भी कोई चीज़ होती है या नहीं वैसे ये बात उन्हें अपनी फिल्मो से पता चल गई थी जब दर्शकों ने उन्हें नकार दिया
हिमेश रेशमिया सिंगिंग और म्यूज़िक कंपोज़र थे पर पता नहीं क्यों उन्हें एक्टिंग करनी थी और जब उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की तब ये पता चल गया की क्यों सिंगर्स को एक्टिंग बिलकुल नहीं करनी चाहिए वैसे उन्होंने अभी भी हर नहीं मानी है।
वैसे जब जैकी भगनानी ने करियर की शुरुआत की थी तब सभी को उनसे काफी उम्मीदे थे उनकी फिल्म फलूट भी सही गई थी पर इस फिल्म के बाद वो ज्यादा चल नहीं पाए वैसे अब वो एक्टिंग छोड़ खुद भी फ़िल्म मेकिंग में आ गए।