ऐसा माना जाता है की 70 और 80 के दशक में एक्टर्स से ज्यादा लोग एक्ट्रेसेस के पीछे पगले थे इसकी वजह ये थी के उस समय बॉलीवुड में सबसे ज्यादा खूबसूरत एक्ट्रेसेस थी आज हम आपको बॉलीवुड की उन्हों एक्ट्रेसेस के बारे में बताने वाले है जिन्होंने अपने समय में लोगो के दिलो पर राज किया है वैसे अब वो काफी बदल चुकी है।
वैजयंती माला
वैजयंती माला जी ना सिर्फ एक खूबसूरत एक्ट्रेस थी बल्कि एक सिंगर और एक डांसर भी थी और इन्हे सभी क्लासिक ब्यूटी के नाम से जानते है।
जया बच्चन
जया बच्चन ने अपने करियर में एक स्कूल जानेवाली चंचल सी टीनएज लड़की का रोले निभाया था जिसने कई लोगो को उनका दीवाना बनाया था।
वहीदा रहमान
वहीदा रहमान जी उन एक्ट्रेसेस में से थी जो अपने एक्सप्रेशन से बाते करती थी अपनी खूबसूरती और एक्टिंग के चलते वो अपने समय की टॉप एक्ट्रेसेस में गिनी जाती थी और एक्टिंग के साथ साथ वो एक शानदार डांसर भी थी।
सायरा बानो
सायरा बानो को बॉलीवुड में ब्यूटी क्वीन का नाम मिला था खूबसूरत होने साथ साथ सायरा अपने पति दिलीप साहब से बहुत प्यार करती थी दोनों के बीच उम्र का अंतर होने के बाद भी सायरा उनकी दीवानी थी वैसे अब वो उनकी देखभाल कर रही है।
तनुजा
खूबसूरत और बोल्ड एक्ट्रेस तनुजा ने बॉलीवुड की कई फिल्मो में काम किया है और आज भी बेबाक़ी तनुजा काफी फेमस है|
बबिता शिवदासानी
आपको बता दे की बबिता की दो खूबसूरत बेटियाँ या करिश्मा और करीना कपूर तो आप सोच सकते है की वो अपने समय में कितनी खूबसूरत रही होंगी।
राखी गुलज़ार
वैसे तो राखी जी को अपनी माँ के रोले की वजह से काफी लोकप्रियता मिली थी पर अपने समय में राखी जी जैसी खूबसूरती कुछ और ही थी राखी जी सादगी में रहा कर भी लोगो को अपना दीवाना बना लेती है।
जीनत अमान
वैसे तो सभी इनकी खूबसूरती और बोल्डनेस के बारे में जानते है।जीनत ने बॉलीवुड में अपनी इस ही खूबसूरती के दम पर बॉलीवुड में अपनी अलग जगह बनाई है।