आज हम आपसे बॉलीवुड के उन कलाकारों के बारें में बात करने जा रहे है जिन्होंने बॉलीवुड में कर कर के खूब नाम और दौलत कमाई है मगर उसके बाद में भी उनमे थोड़ा भी घमंड नहीं है इतना सब कुछ होने के बाद में भी वो कभी भी अपनी भारतीय सभ्यता को नहीं भूलते है वो जब भी अपने से बड़ों से मिलते है तो उनके पैर छूने से हिचकते नहीं है आइये जानते है की वो कौन कौन है।
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार जो की एक बहुत ही सभ्य एक्टर है आज के वक़्त में उनके पास में बहुत कुछ है मगर वो अपने संस्कारो को कभो भी नहीं भूलते है अक्षय कुमार अक्सर अपने से बड़े एक्टर या फिर एक्ट्रेस के पैर छूते है और उनको सम्मान भी देते है अक्षय कुमार को 48 वें फ़िल्म फ़ेस्टिवल के दौरान अमिताभ बच्चन के पैर छूते देखा गया था ।
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान जो की बॉलीवुड के टॉप एक्टर है मगर उनको आज किसी भी चीज़ का घम्मंड नहीं है जहा बात बड़ो की इज्जत की आती है वह पर सलमान खान अपनों से बड़ों की बहुत इज़्ज़त करते है।
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह जिनको अक्सर ही बड़ों के पैर छूते हुआ देखा गया है वो जब भी किसी अपने से बड़े को देखते है की वो उनके पैर छूने के लिए निचे जुख जाते है।
एक्टर रणवीर कपूर भी कई बार अपनों से बड़ों के पैर छूते नज़र आए उनको देख कर लोगो को ऐसा लगता है की उनमे घम्मंड है मगर ऐसा कुछ भी नहीं है वो हर किसी की बहुत इज़्ज़त करते है।
बॉलीवुड अभिनेता वरूण धवन भले ही आज के ज़माने के हैं परंतु अपनों से बड़ों की इज़्ज़त रखना वो बेहतर तरीक़े से जानते हैं जबकि उनको बॉलीवुड में आये हुआ ज़्यदा वक़्त भी नहीं हुआ है मगर आज तक वो सबसे अपने रिश्ते को बहुत ही अच्छा बना कर रखते है।
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान जो अपने से बड़ो की और छोटो की दोनों की ही बहुत इज्जत करते है वो अक्सर अपने से नाडो के पैर छूते हुआ नजर आते है।
उस लिस्ट में मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा का भी नाम शामिल है कपिल तो हर किसी को हसंते रहते है मगर कभी भी किसी की इज़्ज़त करना नहीं भूलते है उनके शो पर जब भी कोई बड़ा स्टार आता है तो वो पैर छूते है और उनका आशीर्वाद लेते है भारतीय संस्कृति का पूरा ध्यान रखेत है ।
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन जो की बिग बी की बहु है आज उनके पास में दौलत होने के साथ में नाम भी है मगर वो जब भी किसी इवेंट में जाया बच्चन को देखती है वो उनके पैर छूने लग जाती है।