8 बॉलीवुड कपल्स, जिन्होंने घर से भागकर शादी की

अपने फिल्मो और टीवी शो में देखा होगा की जब लड़का लड़की के घर वाले उनकीं शादी के लिए तैयार नहीं होते तो उन्हें भागकर शादी करनी पड़ती है पर क्या आप जानते है की कुछ ऐसे बॉलीवुड कपल भी है जिन्होंने अपने प्यार को पाने के लिए भागकर शादी की थी और आज हम आपको उन्ही स्टार्स के बारे में बताने वाले है।

आमिर खान और रीना दत्ता

आमिर खान अपनी एक्स वाइफ रीना दत्ता के पडोसी थी और जब वो 21 साल के थे तब उन्होंने रीना को प्रमोज कर दिया था पर धर्म अलग होने के चलते इन दोनों की शादी का विरोध किया गया था जिसके बाद दोनों ने भागकर 18 अप्रैल 1986 में शादी की थी जिसके बाद दोनों जुनैद और ईरा के पेरेंट्स बने पर 16 साल बाद दोनों अलग हो गए।

पद्मिनी कोल्हापुरी और प्रदीप शर्मा

एक्ट्रेस पद्मिनी प्रदीप से उस समय मिली थी जब प्रदीप उन्हें अपनी फिल्म ऐसा प्यार कहां के लिए साइन किया था और उस ही दौरान दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया दोनों शादी करना चाहते थे पर प्रदीन उनकी कम्युनिटी से नहीं थे जिस वजह से पद्मिनी के पेरेंट्स इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं हुआ बाद में दोनों ने भागकर 4 अगस्त 1986 को मुंबई में एक दोस्त के घर में शादी कर ली।

बिंदिया गोस्वामी और जेपी दत्ता

बिंदिया गोस्वामी अपने समय की एक जानी मानी एक्ट्रेस थी उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मो में काम किया है उनकी शादी जेपी दत्ता से हुई है जो की उम्र में उनसे काफी बड़े थे और ये ही वजह थी के बिंदिया के पैरेंट्स इस रिश्ते के पक्ष में नहीं थे पर वो जेपी को काफी पसंद करती थी इस वजह से दोनों ने घरवालों के खिलाफ जाकर भागरकर शादी की थी।

शशि कपूर और जेनिफर केंडल

महान एक्टर शशि जेनिफर से कोलकाता में 1956 में मिले थे उस समय वो अपने-अपने थियेटर ग्रुप्स, पृथ्वी थियेटर और शेक्सपियरेना ग्रुप में काम कर रहे थे और कुछ ही मुलाकातों के बाद दोनों को प्यार हो गया पर जेनिफर के पिता इस रिश्ते के खिलाफ थे जिसके बाद उन्होंने जुलाई 1958 में पारंपरिक रीति-रिवाज से शादी की वैसे दुखी की बाद ये है 1984 में कैंसर के कारण जेनिफर की मौत हो गई।

शम्मी कपूर और गीता बाली

एक्टर शम्मी कपूर को अपनी को एक्ट्रेस गीता बाली से प्यार हो गया था पर चार महीने की कोशिश के बाद गीता भी शादी के लिए मान गई वो शम्मी कपूर से एक साल बड़ी थीं और शम्मी जी को लगा की उनके परिवार वाले इस रिश्ते के लिए हां नहीं कहंगे और इस वजह से उन्होंने भागकर शादी की पर साल 1965 में स्मॉलपॉक्स की बीमारी की वजह से उनकी मौत हो गई।

भाग्यश्री पर्टवर्धन और हिमालय दसानी

फिल्म मैंने प्यार किया से फेमस हुई भाग्यश्री ने हिमालय से शादी की थी जिन्हे वो अपने स्कूल टाइम से पसंद करती थी पर भाग्यश्री संगाली के शाही मराठी परिवार पटवर्धन खानदान की बेटी थी और उनके पिता सांगली के राजा थे जिस वजह से उनके पिता इस शादी के खिलाफ थे बाद में दोनों ने भागकर शादी की।

शक्ति कपूर और शिवांगी कोल्हापुरी

शक्ति ने दो साल तक शिवांगी को डेट किया दोनों की शादी की वजह से नहीं हो पाई क्योकि शक्ति उस समय एक जाने माने विलन थे और इस ही वजह से शिवांगी के घर वाले इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं थे जिसके बाद उन्होंने भागकर शादी की थी दोनों ने साल 1982 में कोर्ट मैरिज की थी।

गुरमीत चौधरी और देबिना बैनर्जी
टीवी और फिल्मो में काम कर चुके गुरमीत उन्होंने साल 2006 में देबिना के साथ भागकर शादी की थी अपने इंटरव्यू में वो बताते है “बहुत से लोगों को लगता है कि मैं देबिना से रामायण की शूटिंग के दौरान मिला और हमने 2011 में शादी की. लेकिन यह किसी को नहीं पता कि जब हम कुछ नहीं थे और काम की तलाश कर रहे थे और हमारी उम्र 19 और 20 साल की थी, तब हमने भागकर 2006 में शादी कर ली थी. हमारे फ्रेंड्स ने शादी में मदद की थी और हमने गोरेगांव के एक मंदिर में शादी की थी”