ईशा अम्बानी के बच्चों की देख-रेख के लिए अमेरिका से लाई गईं 8 नैनी, 300 किलो सोना दान करेंगे अंबानी

मशहूर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा ने 19 नवंबर को अमेरिका के लॉस एंजिलिस में जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था जिसके बाद में अब पुरे एक महीने के बाद में वो भारत वापस आई है जिसके बाद में अब अंबानी परिवार ने बच्चों और ईशा का भव्य स्वागत किया है जिसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है आपको बता दे की अब उनके रेजिडेंस करुणा सिंधु में कल विशेष कार्यक्रम और पूजा होगी जिसकी तैयारियां हो चुकी है।

सोशल मीडिया पर उनके स्वागत की एक वीडियो भी सामने आया है जिसमे आप देख सकते है ईशा पहली बार अपने बच्चो के साथ में भारत आई है जिसकी वजह से बड़े-बड़े मंदिरों के पंडितों को पूजा करने के लिए आए हुआ है पूजा के लिए तिरुपति बालाजी मंदिर, नाथद्वारा के श्रीनाथजी मंदिर, श्री द्वारकाधीश मंदिर समेत कई मंदिरों से प्रसाद मंगवाया गया है भोजन प्रसादी के लिए दुनियाभर से केटरर्स बुलाए गए हैं।

खबरों के अनुसार हमको यह जानकरी हासिल हुई है की पूजा के बाद में अंबानी परिवार 300 किलो सोना दान करने वाले है ईशा और बच्चों को कतर की फ्लाइट से भेजा गया था मुंबई के बड़े डॉक्टर्स को लॉस एंजेलिस भेजा गया था जो ईशा के साथ-साथ मुंबई आए हैं करुणा सिंधु और एंटिला में बच्चों के लिए नर्सरी को पर्किंस एंड विल ने डिजाइन किया है। इनमें घूमने वाले बिस्तर और ऑटोमैटिक छत मौजूद हैं, ताकि बच्चे सूरज की रोशनी में बैठ-लेट सकें बच्चों के लिए BMW ने खास कार सीट डिजाइन की गई है जुड़वा बच्चों की देखभाल के लिए अमेरिका से 8 नैनी भी लाई गई हैं।