बॉलीवुड स्टार्स जिस तरह अपनी शादी को धूमधाम से मानते है और उसमे पैसो की कोई कमी नहीं छोड़ते है तो वही जब तलाक की होती है तो वो भी काफी बड़े पैमाने पर होता है तो आज हम आपको बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के कुछ सबसे महंगे तलको के बारे में बताने वाले है जो किसी जिनकी वजह से कई अभिनेता कंगाल हो गए थे।
करिश्मा और संजय कपूर
करिश्मा और संजय कपूर की शादी कुल दस साल तक चली बाद में दोनों का तलाक हो गया तलाक के बाद करिश्मा को उनके संजय के पिता का घर मिला हैजो उनके नाम ट्रांसफर भी कर दिया गया है साथ ही बच्चों के खर्चे के लिए चौदह करोड़ रूपये का बॉन्ड भी खरीदा है और साथ ही वो हर महीने बच्चों के लिए दस लाख रूपये भेजते है।
फरहान अख्तर और अधुना
फरहान अख्तर और अधुना के तलाक के बाद अधुना ने मुंबई में स्थित हजार स्क्वायर फीट में बना बंगला अपने पास रखने की मांग करि थी इसके साथ साथ फरहान हर महीने अपनी बेटी की परवरिश के लिए काफी बड़ी रकम देते है।
ऋतिक रोशन और सुजैन
ऋतिक रोशन और सुजैन का तलाक शादी के 12 साल बाद हुआ था पर अब दोनों अच्छे दोस्त है वही तलाक के बाद सुजैन ने करीब चार सौ करोड़ रूपये की मांग की थी और ऐसे में तीन सौ अस्सी करोड़ रूपये उन्हें दिए गए थे।
सैफ अली खान और अमृता सिंह
सैफ अली खान और अमृता सिंह की उम्र में पहले से ही काफी अंतर था इसके बाद भी दोनों ने शादी की और कुछ ही सालो बाद दोनों अलग हो गए तलाक के बाद उन्होंने पांच करोड़ रूपये की एलिमनी तय की गई थी। आधी रकम अमृता को मिल चुकी है तो वही आधी बच्चों की परवरिश के लिए भी एक लाख रूपये अलग से दिए जाते है।
संजय दत्त और रिया पिल्लई
संजय की दूसरी पत्नी रिया था ऐसा माना जाता है की संजय रिया से बहुत प्यार करते थे पर किसी वजह से दोनों का तलाक हो गया तलाक के बाद संजय ने मुआवजे के रूप में चार करोड़ रूपये और एक महंगी कार दी थी।
आदित्य चोपड़ा और पायल खन्ना
आदित्य चोपड़ा ने रानी मुखर्जी से शादी करने के लिए अपनी पहली पत्नी पायल खन्ना को तलाक दे दिया था बता दे की उन्होंने तलाक के बाद अपनी पत्नी को पचास करोड़ रूपये अदा किए थे।
प्रभु देवा और रमलथ
जाने माने डांस कोरियोग्राफर प्रभु देवा शादी के करीब सोलह साल बाद अपनी पत्नी को तलाक दिया प्रभु देवा अपनी पत्नी को एलिमनी के रूप में नकद एक लाख रूपये दिए थे साथ ही साथ उन्हें पच्चीस करोड़ की प्रॉपर्टी भी अपनी पत्नी रमलथ के नाम की थी।
आमिर खान और रीना दत्ता
आमिर खान ने रीना दत्ता से लव मैरिज की थी पर शादी के कुछ ही सालों बाद दोनों का तलाक हो गया। सूत्रों के अनुसत आमिर को अपनी पत्नी रीना को मुआवजे देने के रूप में पचास करोड़ रूपये चुकाने पड़े थे।