8 ऐसी बॉलीवुड फिल्मे जिनको कंगना रनौत ने बिल्कुल ठुकरा दिया !

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इस समय काफी विवादों में चल रही है वैसे आज हम उनके विवादों के बारे में नहीं बल्कि उनके करियर के बारे में बताने वाले है आपको बता दे की वो अपनी फिल्मो के साथ काफी चूजी रही है साथ ही वो बॉलीवुड की सबसे मांग एक्ट्रेसेस में भी है वो फिल्म अपने रोले के आधार पर लेती है और अक्सर इस वजह से उनके हाथो से कई सुपर हिट फिल्मे जा चुकी है तो आज हम आपको उन फिल्मो के बारे में बताने वाले है जिनके ऑफर खुद उन्होंने ठुकरा दिया थे।

सुल्तान

साल 2016 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म सुल्तान को कंगना ठुकरा चुकी है इस फिल्म में पहले उन्हें कास्ट किया जाने वाला है था पर शूटिंग शेड्यूल की वजह से कंगना ने इस ऑफर को छोड़ दिया नहीं तो कंगना खुद बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के साथ काम करना चाहती थी ये फिल्म उनके करियर की सबसे बड़ी ही हो सकती थी।

संजू

एक्टर संजय दत्त के जीवन पर बानी फिल्म संजू में कंगना को मौनी दत्त का रोले मिला था वैसे सभी जानते है की इस फिल्म को दर्शको ने काफी पसंद किया था और इस फिल्म से इंकार करना शायद उन्हें इस बात का पछतावा हुआ होगा।

द डर्टी पिक्चर

आपको बता दे की कंगना और प्रोडूसर एकता कपूर काफी अच्छा बांड शेयर करती है दोनों ने मिलकर कई फिल्म प्रोजेक्ट किए हैं। और इस वजह से एकता की फिल्म “द डर्टी पिक्चर” के लिए कंगना उनकी पहली पसंद थी पर उस समय वो फिल्म की दृष्टि, और फिल्मों की आवश्यकताओं के बारे में निश्चित नहीं थीं उन्होंने इस फिल्म के लिए मना कर दिया था।

बियॉन्ड द क्लाउड्स

साल 2017 की नेटफ्लिक्स फिल्म बियॉन्ड द क्लाउड्स उस साल की सबसे प्रत्याशित स्वतंत्र फिल्मों में से एक थी इस फिल्म को ऑस्कर-नामांकित ईरानी निर्देशक माजिद मजीदी द्वारा निर्देशित थी बता दे की इस फिल्म में मालविका मोहनन द्वारा निभाया गया किरदार कंगना रनौत को ऑफर किया गया था पर उन्हें इस फिल्म को व्यस्त कार्यक्रम के चलते मना करना पड़ा था।

जीरो

अनानंद एल राय दुवारा डायरेक्ट की गई फिल्म जीरो में पहले वो कंगना को कास्ट करना चाहते थे पर उन्होंने इस रोले को करने से इंकार कर दिया जिसके बाद फिल्म में बॉलीवुड की दो बड़ी एक्ट्रेसेस अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ को लिया गया वैसे फिल्म की नई कहानी होने के बाद भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चल नहीं पाई।

बजरंगी भाईजान

भारत की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बजरंगी भाईजान ने साल 2015 के सभी रिकार्ड्स तोड़ दिए थे इस फिल्म में पहले कबीर खान कंगना को फीमेल लीड रोले का ऑफर किया था पर उन्होंने फिल्म के ऑफर को इंकार कर दिया इस फिल्म में उनका रोले इतना कुछ खास नहीं था जिसके बाद करीना कपूर खान को ये रोले दिया गया।

एयरलिफ्ट

साल 2016 की हिट फिल्म एयरलिफ्ट में कंगना को रोले ऑफर किया था उन्हें अक्षय कुमार अपपोसेड कास्ट किया जाना था पर उन्होंने इस फिल्म को करने से मना कर दिया बता दे की उन्हें अपने काम की व्यस्तता के कारण उन्होंने इस प्रोजेक्ट को ठुकरा दिया।

रूस्तम

ये दूसरी बार था जब कंगना ने अक्षय की फिल्म करने से इंकार किया था इस फिल्म के लिए प्रोडूसर की पसंद भी कंगना था उन्होंने कई बार कंगना से संपर्ककिया था पर बाद में उन्हें इलियाना डिक्रूज को इस फिल्म में कास्ट करना पड़ा।