भव्य गांधी जो अपने टीवी शो तारक मेहता का उल्ता चश्मा के टप्पू के रोले से जाने जाते है और उन्होंने ये रोले 8 साल तक निभाया था जिसके बाद उन्होंने शो को अलविदा कहा दिया था।

8 साल में ही उन्होंने लोगो को अपने टप्पू के रोले से अपना दीवाना बना दिया था और इसे मन भंग हुआ और उन्होंने फिल्मों में काम करने का सोचा और उन्होंने शो को तब छोड़ा जब वो टप्पू के रोले से पहचाने जा रहे थे इस वजह से अपने आपको दूसरे रोले में ढालना एक्टर के लिए आसान नहीं था

इस बात को भव्य ने चैलेंज की तरह लिया और गुजराती सिनेमा में दस्तक दी जिसके बाद उन्होंने Pappa Tamne Nahi Samjaay और Bau Na Vichar जैसी फिल्मों में काम में काम किया इन लोगो के बाद उन्हें गुजरात में काफी लोकप्रियता मिली है पर आज भी लोगो उन्हें टप्पू के नाम से ही जानते है।

आपको बता दे की पिछले साल उन्होंने एक टीवी शो भी किया था जिसका नाम ” शादी के सियापे” था पर इस शो को लोगो ने बिलकुल पसंद नहीं किया और ना ही भव्य के रोले को। जिसके बाद उन्होंने अपना पूरा ध्यान गुजराती फिल्मों की तरफ लगा लिया इसके साथ ही वो कुछ गुजराती शोज में भी नजर आ चुके है।
