आज हम आपको बॉलीवुड के उन स्टार्स के बारे में बताने वाले है जिनके दो से ज्यादा बच्चे है इनमे से कुछ ऐसे स्टार्स भी है जो दो शादिया कर दो से ज्यादा बच्चो के पिता बने और कुछ ऐसे ही है जिनकी अपनी पहली पत्नी से दो से ज्यादा बच्चे है।
आमिर खान
बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर में से एक आमिर खान जिन्होंने दो शादिया की है आमिर को अपनी पहली पत्नी से उन्हें दो बच्चे इरा खान और बेटा जुनैद हुए है और दूसरी शादी से वो फिर बेटे के पिता बने जिसका नाम आजाद है।
सैफ अली खान
सैफ ने पहले अमृता सिंह शादी की थी जो उनसे 12 साल बड़ी थी शादी के बाद उनके दो बच्चे हुए जिनका नाम सारा अली खान और इब्राहिम है।जिसके बाद सैफ ने 2012 में करीना से शादी की और उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया जिसका नाम तैमूर अली खान है और अब दोनों का अगला बेबो अगले साल फरवरी या मार्च में आने वाला है।
संजय दत्त
बॉलीवुड के विवादी एक्टर संजय दत्त 3 बच्चों के पिता है उनकी पहली शादी त्रिशाला से हुई थी जिन्होंने ऋचा शर्मा को जन्म दिया बाद में उन्होंने मान्यता से शादी की और वो दोनों बच्चो के पिता बने एक बेटा और एक बेटी है।
धर्मेंद्र
धर्मेंद्र जी ने भी दो शादिया की है उनकी पहली पत्नी से दो बेटे और दो बेटियों को जन्म दिया जिनका नाम बॉबी देओल, सनी देओल, अजेता देओल, विजेता देओल है बाद में उन्होंने मालिनी से दूसरी शादी की और आहना देओल और ईशा देओल के पिता बने।
शाहरुख खान
शाहरुख खान तीन बच्चो के पिता है उनकी पत्नी गौरी खान ने पहले बेटे आर्यन और बेटी सुहाना को जन्म दिया और बाद में सरोगेसी के जरिए तीसरी बेटे अबराम के माता पिता बने।
शत्रुघ्न सिन्हा
राजनेता और एक्टर शत्रुघ्न जी जुड़वां बेटे लव-कुश और एक बेटी जो बॉलीवुड के लोकप्रिय फेमस एक्ट्रेस है जिनका नाम सोनाक्षी सिन्हा है।
अनिल कपूर
बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर जो अपनी जवानी को लेकर चर्चा में रहते है उनके तीन बच्चे हैं उनकी बेटियां सोनम कपूर और रिया कपूर जबकि एक बेटा हर्षवर्धन हैं।