बॉलीवुड के इन 7 सितारों ने अनाथ बच्चों को गोद ले कर दिया अपना नाम

दुनिया मे बहुत से ऐसे लोग होते है जो बच्चो को गोद लेकर उनकी ज़िन्दगी मे खुशियाँ बर देते है वैसे बॉलीवुड मे भी कुछ ऐसे ही स्टार्स है जिन्होंने ये अच्छा काम किया है और उन अनाथ बच्चो को अपना नाम दिया और उन्हें अपनाया तो आज हम आपको बॉलीवुड के उन स्टार्स के बारे मे बताने वाले है जिन्होंने बच्चो को गोद लिया है।

रवीना टंडन

90 के दशक की लोकप्रिय और खूबसूरत एक्ट्रेस रवीना ने उस समय दो बच्चियों को गोद लिया जब वो अपने करियर पर टॉप पर थी 21 साल की उम्र में रवीना ने पूजा और छैया को गोद लिया था।दोनों की उम्र 8 और 11 साल थी बाद मे रवीना ने अनिल थंडानी से शादी की थी और दोनों के दो बच्चे भी हुए थे।

सुष्मिता सेन

मिस वर्ल्ड और बॉलीवुड एक्ट्रेस रहा चुकी सुष्मिता सेन ने अभी तक शादी नहीं की है पर उन्होंने रेनी को गोद लिया गया था इसके बाद सुष्मिता ने भी अलीशा को गोद ले लिया अभी वो एक सिंगल माँ की ज़िन्दगी जी रही है।

सलीम खान

वैसे बहुत ही कम लोग जानते है की सलमान की बहन अर्पिता को उनके पिता सलीम खान ने गोद लिया था पर इसके बाद भी खान परिवार ने उन्हें हमेश परिवार का हिस्सा माना बता दे की सलीम खान ने अर्पिता को सडक पर उठाया था।

प्रीति जिंटा

बॉलीवुड फिल्मो से दूर हो चुकी प्रीति जिंटा ने अपने शादी से पहले 34 लड़कियों को गोद लिया था जी हैं जब वो साल 2009 में जब प्रीति ऋषिकेश गई, तो उसने मधुर मिरेकल स्कूल की 34 लड़कियों को गोद लिया था।

मिथुन चक्रवर्ती

अपने समय के शानदार एक्टर और डांसर मिथुन चक्रवर्ती ने दिशानी को गोद लिया था और तब वो बहुत छोटी थी पर उन्होंने कभी दिशानी को ऐसा महसूस नहीं होने दिया मिथुन ने दिशानी को महाक्षय, नमशी और उस्मय की तरह प्यार दिया है।

सन्नी लियोन

बॉलीवुड की सबसे हॉट एक्ट्रेस मानी जाने वाली सन्नी लियोन आपको बता दे की सनी ने निशा नाम की लड़की को गोद लिया था जिसके बाद उन्होंने सरोगेसी की मदद से दो बच्चों की मां बनीं और अब वो तीन बच्चों के साथ अपनीज़िन्दगी में काफी खुश है।

सुभाष घई

बॉलीवुड के एक शानदार फिल्म डायरेक्टर और प्रोडूसर जिन्होंने अपने छोटे भाई की बेटी मेघना को गोद लिया है उन्होंने मेघना अच्छे से पला और उनकी अच्छी परवरिश की और अपनी बेटी की थी ही उन्हें रखा।