आज हम आपको बॉलीवुड की कुछ फेमस कोरियोग्राफर्स की पत्नियों के बारे में बताने वाले है इनमे से कुछ की बीवी किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से काम खूबसूरत नहीं है।
रेमो और लिज़ेल डिसूजा

भारत के सबसे लोकप्रिय कोरियोग्राफ रेमो ने अपनी ज़िन्दगी में काफी स्ट्रगल किया है एक समय था जब वो एक बैकग्राउंड डांसर थे पर अब वो न सिर्फ एक कोरियोग्राफ है बल्कि एक दिएरक्टर भी है उनकी एक बड़ी ही क्यूट बीवी है जिनका नाम लिज़ेल डिसूजा हैं दोनों के दो बच्चे भी है जिनका नाम ध्रुव् और गेब्रियल हैं।
अहमद और शकीरा खान

अहमद बॉलीवुड इंडस्ट्री का एक जान माना चाहर है उन्होंने भी कई गाने कोरियोग्राफी किये है पर इस समय वो राइटर है और अब डायरेक्टर और प्रोड्यूसर का काम करते हैं बता दे की उनकी पत्नी शकीरा खान एक मॉडल रह चुकी हैं दोनों के साथ में मिलकर पाठशाला और एक पहेली लीला जैसी कई फिल्मो को प्रोड्यूस किया है।
गणेश और विधि आचार्या

बॉलीवुड के सबसे पुराने कोरियोग्राफ़र में से एक गणेश है वैसे पहले वो अपने वेट को लेकर काफी चर्चा में रहते थे पर कुछ ही सालो पहले उन्होंने अपने वेट को काफी कम कर लिया है गणेश ने विधि आचार्या से शादी रचाई थी और दोनों एक साथ काफी प्यार नजर आते है।
सलमान युसूफ खान और फैज़ा हरमन

मोहम्मद घुसे यानी के सलमान युसूफ खान वैसे बहुत ही कम लोग इस बारे में जानते है की वो शादीशुदा है आपको बता दे की उन्होंने अपने स्कूल टाइम की गर्लफ्रेंड फैज़ा से शादी की थी फैज़ा पहले एक एयरलाइन में काम करती थी।
गणेश और सुनाया हेडगे

परफ़ॉर्मर, कोरियोग्राफ़र, सिंगर और विडियो डायरेक्टर गणेश जो अपनी खुद का म्यूजिक एल्बम भी किया हुआ हैं उनकी पत्नी का नाम सुनाया है दोनों शादी से पहले 6 साल तक रिलेशनशिप में रहे थे जिसके बाद 5 जून 2011 को शादी की एक दोनों के दो प्यारे बच्चे है।
धर्मेश येलंडे और ब्रेष्णा खान

डांस इंडिया डांस से अपने करियर की शुरुआत करने वाले धर्मेश आज एक जाने मने कोरियोग्राफर है और उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड ब्रेष्णा खान से काफी समय पहले शादी की थी दोनों इस समय अपनी शादीशुदा ज़िन्दगी को एन्जॉय कर रहे है और फंस को भी दोनों की जोड़ी काफी पसंद है।
मुदासर खान और अभीश्री सेन

मुदासर खान जो बोस, किक, जय हो और बॉडीगार्ड जैसी कई फिल्मो की कोरियोग्राफी कर चुके है बता दे की उनकी खूबसूरत बीवी का नाम अभीश्री है जो की अपने पति की तरह ही एक कोरियोग्राफर है ये ही वजह है की दोनों की जोड़ी बिलकुल परफेक्ट है।