आज कल टीवी स्टार्स किसी सुपर स्टार्स के काम नहीं होते है न सिर्फ लोकप्रियता में बल्कि पैसो के मामले में भी कई टीवी स्टार्स उनके बराबर है जैसे की टीवी की एक्ट्रेसेज जो शो में किसी शादीशुदा औरत की तरह नजर आती है पर असल ज़िन्दगी में कुंवारी और आज हम आपको इन्ही कुंवारी टीवी एक्ट्रेसेस के बारे में बताने वाले है।
हिना खान


टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से लोकप्रिय हुई एक्ट्रेस हिना खान को सबसे लोकप्रिय टीवी एक्ट्रेसेस माना जाता है हिना को ‘कसौटी जिंदगी 2’ में एक बहुत ही अलग रोले में देखे गया था साथ ही वो कुछ फिल्मो में भी नजर आ चुकी है बहू के रोले में नजर आने वाले एक्ट्रेस हिना असल ज़िन्दगी में कुंवारी है वैसे उनका एक बॉयफ्रेंड है पर अभी तक उन्होंने शादी नहीं की है।
सांक्षी तवर


टीवी की सीनियर और टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक सांक्षी ‘कहानी घर घर की’ से लोकप्रियता हासिल की है सभी शो में बहु के रोले में नजर आने वाली एक्ट्रेस सांक्षी अभी तक कुंवारी हैं पर वैसे आपको बता दे की उन्होंने कुछ समय पहले ही 9 महीने की बेटी को गोद लिया था, जिसका नाम दित्या है. साक्षी फिलहाल अपने मदरहुड को एंजॉय कर रही हैं।
अविका गौर

आनंदी के नाम से लोकप्रिय हुई एक्ट्रेस अविका गौर को सभी उनके टीवी शो ‘बालिका वधू’ और ‘ससुराल सिमर का’ से जानते है आज अविका साल की हो चुकी है पर अभी तक कुवारी है वैसे उनका नाम कई स्टार्स से साथ जुड़ा गया पर इन सभी को उन्होंने अफवाह ही बताती हैं।
राधिका मदन


‘मेरी आशिकी तुमसे ही’ में शक्ति अरोरा की पत्नी इशानी का रोले निभाने वाली एक्ट्रेस राधिका को इस शो से काफी लोकप्रियता मिली थी टीवी के बाद उन्हें बॉलीवुड की फिल्मो में काम करने का मौका मिला राधिका 25 साल की हो चुकी है अब तक कुंवारी हैं वैसे उन्होंने बताया है की इस समय वो सिर्फ अपने करियर पर ध्यान दे रही है।
मौनी रॉय

टीवी के साथ साथ कई फिल्मो में नजर आ चुकी एक्ट्रेस मौनी रॉय जिन्हे आप उनके शो नागिन से जानते होंगे टीवी में बहु के रोले में नजर आने वाली एक्ट्रेस मौनी 35 साल की हो चुकी है वैसे इनके अफेयर्स की सिर्फ अफवाह ही सामने आई है पर उन्होंने शादी करने का कोई फैसला नहीं किया है।
श्रृति झा

टीवी शो कुंडली भाग्य से लोकप्रिय हुई एक्ट्रेस श्रृति हमेशा पत्नी के किरदार ही निभाए हैं पर असल ज़िन्दगी में वो भी कुवारी है वैसे बता दे की इस शो के साथ वो ‘ज्योति’ सीरियल में भी उन्होंने बहू का रोल निभाया चुकी है वैसे श्रृति को भी पत्नी या बहू बनने का उनका कोई प्लान नहीं है।
सुरभि ज्योति

सुरभि ज्योति जो टीवी शो ‘कुबूल है’,नागिन जैसे लोकप्रिय शो में नजर आ चुकी है वो कई टीवी शोज़ में पत्नी का किरदार निभा चुकी हैं पर अभी तक शादी के बंधन से आजाद हैं वैसे इस समय जिंदगी में वो अब भी कुवारी हैं।