महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में एक होश उड़ने वाला मामला सामने आया था 68 साल की एक महिला ने अकेलही सिर्फ अपनी साइकिल पर वैष्णो देवी की यात्रा पर निकल पड़ी है उनकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है इस वीडियो से पता चलता है की वो महिला साइकिल पर मराठी से वैष्णो देवी की यात्रा पर जा रही है जैसा ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर आया ये वायरल हो गया और अब लोगो उनकी तारीफ करते हुए रुक नहीं रहे है।
इस वीडियो को रतन शारदा नाम के एक ट्वीटर यूजर ने शेयर किया है उन्होंने कैप्शन में लिखा है “68 साल की एक मराठी महिला अकेले साइकिल से वैष्णो देवी जा रही है. खामगांव से 2200 किलोमीटर की यात्रा… मदर्स पावर”
इस वीडियो को अभी तक 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चूका है वही 25 हजार से ज्यादा लोगो ने इसे पसंद किया है वीडियो के सामने आने के बाद लोगो उनकी तारीफ़ कर रहे है तो साथ ही कुक लोग उनकी मदद भी करना चाहते है एक यूजर ने लिखा, “तो ऐसे ही मराठों ने मुगलों को जड़ मूल से नहीं काटा था.” दूसरे यूजर ने लिखा, “कोई महिला को लिफ्ट दे दो और यात्रा में मदद करें. जय माता दी.”
A 68 year old Marathi lady is going to Vaishnodevi on her own, alone, by geared cycle. 2200 km from Khamgaon. Mother’s power 🙏💐😇 #MatruShakti pic.twitter.com/TcoOnda2Zg
— Ratan Sharda 🇮🇳 (@RatanSharda55) October 19, 2020
आज कल जहा पर लोगो जिनमे उनकी तरह साहस और विश्वास है उसका मिलना बहुत मुश्किल है जहा उनकी उम्र के लोग बिना सहारे के चल नहीं पाते है तो वही वो 68 साल की उम्र में वो साइकिल पर 2200KM का सफर तब कर रही है।