वैष्णो देवी यात्रा पर साइकिल से निकली 68 वर्षीय महिला, तय करेगी 2200KM का सफर

महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में एक होश उड़ने वाला मामला सामने आया था 68 साल की एक महिला ने अकेलही सिर्फ अपनी साइकिल पर वैष्णो देवी की यात्रा पर निकल पड़ी है उनकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है इस वीडियो से पता चलता है की वो महिला साइकिल पर मराठी से वैष्णो देवी की यात्रा पर जा रही है जैसा ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर आया ये वायरल हो गया और अब लोगो उनकी तारीफ करते हुए रुक नहीं रहे है।

इस वीडियो को रतन शारदा नाम के एक ट्वीटर यूजर ने शेयर किया है उन्होंने कैप्शन में लिखा है “68 साल की एक मराठी महिला अकेले साइकिल से वैष्णो देवी जा रही है. खामगांव से 2200 किलोमीटर की यात्रा… मदर्स पावर”

इस वीडियो को अभी तक 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चूका है वही 25 हजार से ज्यादा लोगो ने इसे पसंद किया है वीडियो के सामने आने के बाद लोगो उनकी तारीफ़ कर रहे है तो साथ ही कुक लोग उनकी मदद भी करना चाहते है एक यूजर ने लिखा, “तो ऐसे ही मराठों ने मुगलों को जड़ मूल से नहीं काटा था.” दूसरे यूजर ने लिखा, “कोई महिला को लिफ्ट दे दो और यात्रा में मदद करें. जय माता दी.”

 

आज कल जहा पर लोगो जिनमे उनकी तरह साहस और विश्वास है उसका मिलना बहुत मुश्किल है जहा उनकी उम्र के लोग बिना सहारे के चल नहीं पाते है तो वही वो 68 साल की उम्र में वो साइकिल पर 2200KM का सफर तब कर रही है।