60 साल पार लेकिन सब पर भारी हैं ये सुपरस्टार, फिटनेस में भी दे चुके हैं सबको मात

आज हम आपसे बॉलीवुड के उन अभिनेताओं के बारें में बात करने जा रहे है जो 60 साल की उम्र में भी बहुत ही ज़्यदा फिट और हैंडसम भी है सिर्फ इतना ही नहीं वो आज तक बॉलीवुड में एक्टर के रूप में भी काम कर रहे है ये स्टार्स ना सिर्फ दूसरों के लिए आदर्श हैं बल्कि एक्टिंग के अलावा बिजनेस में भी माहिर हैं और साथ ही वो सोशल मीडिया पर भी बहुत ही ज़्यदा मशहूर भी है तो आइए देखते है की इस लिस्ट में कौन कौन से एक्टर शामिल है।

बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन जिनकी उम्र अब 80 के हो गए है मगर इस उम्र में भी वो हर दिन काम करते है अमिताभ बच्चन एक साल तीन फिल्मो में काम करते थे और वो अपनी फिटनेस पर भी पूरी तरह से ध्यान रखते है।

अभिनेता संजय दत्त लगातार फिल्मों में एक्टिव रहते हैं उनको कैंसर जैसी बीमारी भी हो गई थी उसके बाद में भी संजय ने कभी भी अपने जीवन में हर नहीं मानी और ज़िन्दगी में आगे बढ़ते रहे और एक पर एक फिल्मो में काम करते रहे और साथ में संजय अपनी फिटनेस का भी पूरी तरह से ध्यान रखते है और तो वो हर रोज जिम भी जाते है।

बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर जिनकी उम्र अब 64 हो गई है और एक ख़ास बात की वो अभी कुछ वक़्त पहले नाना भी बन गए है मगर वो आज भी किसी यंग एक्टर को टक्कर देते है वो अपनी फिटनेस का पूरी तरह से ध्यांन रखते है और फिल्मो में भी काम करते है।

अब नाम आता है बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी जो की अब फिल्मो में तो इतना काम नहीं करते है मगर बिजनेस में वो काफी ज़्यदा एक्टिव है बता दे की एक्टर अक्सर जिम जाते है जहा की कही तस्वीरें भी वो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते है उम्र के इस पड़ाव में सुनील शेट्टी ना का कूल लुक और फिट बॉडी युवाओं को आकर्षित करती है।