किम शर्मा से शमिता शेट्टी तक, फ्लॉप करियर के बाद भी रईसों वाली जिंदगी जीती हैं ये 6 एक्ट्रेसेज

बॉलीवुड में कुछ ऐसी एक्ट्रेसेस भी होती है जो अपने करियर में कुछ खास नहीं कर पाती और फ्लॉप फिल्मो के बाद वो फिल्मो से जैसा ग़ायब ही हो जाती है इस में आउटसाइडर के साथ साथ कई स्टारकिड एक्ट्रेसेस भी है पर हैरान की बात है की फ्लॉप करियर के बाद भी वो आज एक आउटसाइडर्स लाइफ जी रही है और आज हम आपको कुछ ऐसी ही एक्ट्रेसेस के बारे में बताने वाले है।

आयशा टाकिया

आयशा टाकिया का करियर बॉलीवुड में कुछ खास नहीं रहा है उन्होंने हिट फिल्मे तो करि है पर उसे ज्यादा उन्होंने अपने करियर में फ्लॉप फिल्मो में काम किया है जब उनकी शादी फरहान आज़मी से हुई तब उन्होंने बॉलीवुड को अलविदा कहा दिया बता दे की फरहान कई होटेल्स के मालिक हैं और उनके पिता अबू आज़मी एक राजनीतिज्ञ हैं और आज आयशा काफी आराम की ज़िन्दगी जी रही है।

सेलिना जेटली

सेलिना जिनकी आँखे सबसे खूबसूरत मानी जाती है वो जानशीं, अपना सपना मनी – मनी, खेल जैसी कई फिल्मो में काम कर चुकी है पर लोगो को शायद उनकी एक्टिंग इतनी पसंद नहीं आई जिसके बाद उन्होंने फिल्मो को छोड़ ऑस्ट्रिया के एक अमीर शख़्स पीटर हाग से शादी कर ली पीटर सिंगापुर और दुबई के बहुत से होटेल्स के मालिक हैं।

किम शर्मा

किम शर्मा जिनके हॉट और बोल्ड अंदाज पर लोग उनके दीवाने थे वो तुमसे अच्छा कौन है, मोहब्बतें, नहले पे दहला जैसी फिल्मों में नाजा आ चुकी है पर इसके बाद भी उनका करियर कुछ खास नहीं रहा था जिसके बाद उन्होंने बिजनेसमैन अली पंजानी से शादी कर ली किम केन्या में पंजानी होटेल्स की मालकिन हैं और आज एक बहुत ही आलीशान ज़िन्दगी जी रही है।

मलाइका अरोड़ा

मलाइका अरोड़ा फिल्मो में कुछ छोटे बड़े रोले कर चुकी है उन्हें उनके डांस नंबर्स की वजह से ज्यादा जाना जाता है पर उनका करियर भी ज्यादा चला नहीं अब वो एक एक्ट्रेस के साथ साथ एक बुसिनेसवमन है साथ ही रिएलिटी शोज़ को भी मलाइका होस्ट करती हैं साथ ही उनकी ई – कॉमर्स लाइफस्टाइल ब्रांड “द लेबल लाइफ” में बहुत अधिक हिस्सेदारी भी है।

शमिता शेट्टी

बॉलीवुड की फिटेस्ट एक्ट्रेस मानी जाने वाली शमिता एक खूबसूरत और टैलेंटेड है वो कैफ शानदार फिल्मो में काम कर चुकी है पर जल्द ही वो बॉलीवुड से दूर हो गई अब वो इंटीरियर डिजाइनिंग का काम करती हैं साथ ही कई ब्रांड्स जैसे अल्डो, ऑडी, iijas ज्वैलरी से भी जुड़ी हुई हैं वही उनके हस्बैंड राज कुंद्रा एक जाने मने बिजनेसमैन है।

सुष्मिता सेन

सुष्मिता सेन खूबसूरत मॉडल जिन्होंने 1994 में फेमिना मिस इंडिया यूनिवर्स का ख़िताब जीता था वैसे तो वो भी एक टैलेंटेड एक्ट्रेस है पर फिल्मो में उन्हें कुछ खास कमाल नहीं कर पाई।बता दे की सुष्मिता दुबई में एक ज्वैलरी ब्रांड चलाती हैं जिससे उनकी खूब कमाई होती हैं साथ ही साथ वो विदेशों में रियल एस्टेट ब्रांड्स को प्रोमोट भी करती हैं।