कई महीनो से भारत और चीन के बीच विवाद चल रहा है जो की खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है और इस की वजह चीन बताई जा रही है ऐसा माना जा रहा है की चीन दूसरे छोटे देशो की तरह वो भारत को भी दबाकर के भारत की जमीन को हड़पन चाहता है पर ऐसा सिर्फ चीन के सपनो में ही होगा और भारत हर बार चीन की कोशिश को नाकाम करता रहेगा और एक बार फिर से भारत के वीर जवानो ने ऐसा कर दिखाया है
आपको बता दे की एक बार फिर से चीन ने सीमा पर एक गुस्ताखी करने की कोशिश की है सूत्रों का कहना है की चीन की सेना ने 500 सैनिको के साथ में भारत फिर से घुसपैठ करने की नाकाम कोशिश की है बता दे की ये घटना 29 और 30 अगस्त को हुई थी इस बार भारतीय सेना पूरी तरह से तैयार थी और उन्होंने भी अपनी तरफ से अच्छा और माकूल जवाब दे दिया।
पीआरओ के के अनुसार चीन के सैनिको ने पेंगोंग त्सो झील के दक्षिणी इलाके के साइड से भारत में घुसने की कोशिश कर रहे थे और जैसे ही इस बात की जानकारी भारतीय सेना को लगी तो वो जाकर के तुरंत ही उन चीनियों से भिड गये और उनकी इस कायराना हरकत को नाकाम कर दिया गया इस घटना के बाद श्रीनगर लेह हाईवे बंद करवा दिया गया है साथ ही भारत के जवानो को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है।
इसे पहले भारतीय नौसेना ने युद्धपोत भी साउथ चाइना सी में तैनात कर दिया है इस सभी चीजों के बाद ऐसा नजर आ रहा है की भारत और चीन के बीच में स्थितियां तो सुधर बल्कि बल्कि बिगड़ती जा रही है और जहा की सभी जानते है की इन हालातो का जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ चीन ही है पर भारत इस बार पूरी तरह से तैयार है।