5 टीवी जोडिया जिनकी आपस में बिलकुल नहीं बनती !

असल ज़िन्दगी में और स्क्रीन की ज़िन्दगी में काफी फर्क होता है जो वह दिखाया जाता है उसके असली ज़िन्दगी में होने की काफी कम गुंजाइश रही ही नहीं ऐसा जरुरी भी नहीं है की टीवी टीवी में नजर आने वाली जोडिया असली ज़िन्दगी में वो एक दूसरे के साथ अच्छे से रहते हो तो आज हम आपको टीवी की उन जोड़ियों के बारे में बताने वाले है जो रील लाइफ में काफी अच्छे कपल है पर असली ज़िन्दगी में एक दूसरे को पसंद नहीं करते है।

दिव्यंका त्रिपाठी और करण पटेल

इन दोनों की जोड़ी को लोगो ने टीवी शो “ये है मोहब्बतें” में काफी पसंद किया था पर आपको बता दे की करण पटेल और दिव्यंका त्रिपाठी एक-दूसरे से बात नहीं कर रहे थे दोनों सिर्फ अपने पेशेवर शिष्टाचार के रूप में अपने दृश्यों को ठीक से कर रहे थे। एक इंटरव्यू में दिव्यंका ने बताया की करण पटेल अपने रवैये के साथ सेट पर बहुत असभ्य थे और वह सेट पर देर से आते थे इस ही वजह से दोनों कभी दोस्त नहीं बने।

हिना खान और करण मेहरा

शो “ये रिश्ता क्या कहलाता है” के लीड रोले रहा चुके हिना खान और करण मेहरा की जोड़ी को भी लोगो ने काफी समय किया था और लोगो तो टीवी जोड़ी नैटिक और अक्षरा को आइडल जोड़ी भी मानने लगे पर हिना खान और करण मेहरा को एक दूसरे से बात करने में मज़ा नहीं आया एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया की शो में पति और पत्नी होने का नाटक करने के बाद एक-दूसरे से बात करने में शर्म महसूस करते थे इस वजह से दोनों ना के बराबार बात करते है।

तोरल रसपुत्र और सिद्धार्थ शुक्ला

बालिका वधु में तोरल रसपुत्र और सिद्धार्थ शुक्ला मुख्य पात्रों के रूप में पसंद किया साथ ही दोनों भी छे दोस्त थे लेकिन लड़ाई तब शुरू हुई जब शो के हनीमून सीक्वेंस की शूटिंग के लिए कश्मीर गए वैसे इन दोनों के बीच किसी वजह से लड़ाई हुई इस बारे में कोई नहीं जनता है पर तब से दोनों ने दूसरे से बात करना बंद कर दिया।

रजत टोकस और परिधि शर्मा

जब रजत टोकस और परिधि शर्मा टीवी शो “जोधा अकबर” में काम कर रहे थे तब वो सेट पर बिलकुल दोस्ताना नहीं थे।पर इसके बाद भी शो में लोगो ने दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया था।ऐसा माना जाता है की रजत सेट पर एक स्टार की तरह महसूस करते थे और खुद को एक शानदार एक्टर मानते थे परिधि ने बताया की रजत ने हमेशा उन्हें सेट पर नजरअंदाज किया था और जब कैमरा नहीं चल रहा हो तब उनसे बात तक नहीं की।

दीपिका सिंह और अनस राशिद

दीया और बाती हम में दीपिका सिंह और अनस राशिद को प्रेम पक्षी के रूप में दिखाया गया था और शो एक बड़ा हिट था और दीपिका और अनस भी अच्छे दोस्त हुआ करते थे लेकिन लड़ाई में चली गई ऐसा माना जाता है की एक इंटिमेट सिन के दौरान, अनस राशिद ने दीपिका सिंह को गलत तरीके से छुआ जिसके बाद दीपिका ने उन्हें थप्पड़ मार दिया इस घटना के बाद दोनों बात करने की स्थिति में नहीं हैं पर उन्होंने शो में अपनी भूमिका निभाना जारी रखा।