बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में सक्सेस की कोई गारंटी नहीं है कब आप का करियर खत्म हो जाए ये किसी को नहीं पता है इस वजह से स्टार्स अपने पैसे को कईं बार बिजनेस में लगा देते हैं अगर उनका ये बिज़नेस चल जाता है तो चांदी ही चांदी हो जाती है पर बिजनेस डूब जाता है तो उनके पैसे भी डूब जाते है तो आज हम आपको बॉलीवुड के 5 ऐसे स्टार्स के बारे में बताने वाले है जो एक समय कंगाल हो गए थे पर उन्होंने हालातो से हार नहीं मानी और वापिस से तमाम पैसा और शौहरत हासिल कर ली थी।
अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड के लीजेंडरी एक्टर्स में से एक अमिताभ बच्चन भी पैसों की कंगाली देख चुके है और इसका कारण था उनका प्रोडक्शन हाउस जिसे उनके पुरे पैसा डुबा दिया था पर जब उन्होंने टीवी शो “कौन बनेगा करोडपति” तब उनकी गाड़ी पटरी पर आई और बाद में उन्हें फिल्म “मोहब्बतें” में भी काम करने में मौका मिला और आज उनके पास किसी चीज की कमी नहीं है।
प्रीती जिंटा
एक समय में प्रीती जिंटा बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शामिल हुआ करती थी क्योकि वो अपने करियर में कई सुपरहिट और यादगार फिल्मो में काम कर चुकी है पर उनकी फिल्म ‘इश्क इन पेरिस’ जो की उन्होंने प्रोडूस की थी उसके फ्लॉप होने से उनका दिवालिया निकल गया था ये ही नहीं डायरेक्टर अब्बास टायरवाला ने उनके खिलाफ पैसे ना देने का आरोप भी लगाया था जिसके बाद सलमान ने आगे बढ़ कर प्रीती की मदद की।
शाहरुख़ खान
किंग खान भी एक बार बर्बादी ही हो गए थे साल 2010 में शाहरुख़ की फिल्म ‘रा-वन’ जिसे इंडिया की उस समय की सबसे शानदार साई फाई फिल्म बताया गया था वो बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी शाहरुख़ ने इस पर अपने अच्छे खासे पैसा खर्च किये थे और ये फिल्म उनके बर्बादी का कारण बनी वैसे कुछ हिट फिल्मो के बाद शाहरुख खान एक बार फिर से वापिस खड़े हो गए और आज पैसे और नाम की कोई कमी नहीं है।
गोविंदा
90 के दशक का एक ऐसा हीरो जिसके आगे कोई भी नहीं टिक सकता था गोविंदा ने अपने समय में बॉलीवुड पर राज किया था पर पिछले काफी समय से गोविंदा के पास काम की कमी के चलते उनका दिवालिया निकल गया था पर उनकी और सलमान की फिल्म पार्टनर ने उनका करियर एक बार फिर से बनाया वैसे इसके बाद गोविंदा कोई सुपर हिट फिल्म में नजर नहीं आए।
जैकी श्रॉफ
एक बहुत ही शानदार एक्टर जैकी श्रॉफ की फिल्मों में काफी हिट रहे हैं पर आर्थिक तंगी के चलते साजिद नाडियावाला से पैसा लिया था जिसे वह चुका नहीं पा रहे थे जिसके बाद साजिद उनपर केस ही करने वाले थे की उनके दोस्त सलमान जो जैकी की काफी इज्जत करते है उनकी मदद की और जैकी के खिलाफ उन्हें केस करने से रोक दिया बड़े में उन्होंने अपना फ़्लैट बेच कर क़र्ज़ चुकाया था और अब उनका बेटा टाइगर श्रॉफ बॉलीवुड एक एक हिट एक्टर है।