बॉलीवुड के वो 5 सितारे जिन्होंने की है अरेंज मैरिज

वैसे बॉलीवुड में स्टार्स के लिंकउप की कहानिया अपने बहुत सुनी होगी काफी समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद कुछ स्टार कपल शादी कर लेते है पर कुछ ऐसे भी होते है जो या तो ब्रेकअप के बाद या फिर अपनी परिवार के कहे अनुसार अर्रंगे मैरिज करे लेते है तो आज हम आपको बॉलीवुड के कुछ ऐसे स्टार्स के बारे में बताने वाले है जिन्होंने अर्रंगे मैरिज की है।

विवेक ओबेरॉय – प्रियंका अल्वा

ऐश्वर्या से ब्रेकअप के बाद विवेक ने प्रियंका अल्वा से शादी की आपको बता दे की उनके पिता सुरेश ओबेरॉय के कहने पर विवेक ने कर्नाटक के मंत्री जीवराज की बेटी से शादी की आपको ये भी बता दे की प्रियंका की माँ, जो एक प्रसिद्ध नृत्यांगना हैं, ने हमें बताया कि दंपति खुशी से विवाहित हैं और दोनों परिवार इस रिश्ते से खुश हैं।

शाहिद कपूर – मीरा राजपूत

सब को लगा था की शाहिद और करीना जल्द ही शादी करने वाले है पर ऐसा नहीं हुआ दोनों का ब्रेकअप हो गया करीना ने सैफ से शादी की जो उनसे उम्र में काफी बड़े है तो वही शाहिद ने भी अपनी से कम उम्र वाली मीरा राजपूत से शादी की बता दे की दोनों की लाकात एक सत्संग में हुई और परिवारों ने भविष्य में रिश्तेदारों का फैसला किया।

करण पटेल – अंकिता भार्गव

टीवी शो ये है मोहब्बतें से फेमस हुए एक्टर करण ने अंकिता भार्गव से शादी की हैबता दे की इन दोनों की अरेंज मैरिज हुई थी वैसे ये भी बता दे की अंकिता भार्गव के पिता ‘ये है मोहब्बतें’ शो में ससुर की भूमिका निभाते हैं इसके साथ ही अभय जी ने बताया था की उन्होंने अपने घर पार्टी राखी थी ताकि करण पटेल और अंकिता भार्गव एक दूसरे से मिले जिसके बाद ये फैसला किया दोनों शादी करनी चाहिए या नहीं और दोनों की हँ थी साल 2019 में अंकिता भार्गव ने एक बच्चे को जन्म दिया।

माधुरी दीक्षित – श्रीराम नेने

बॉलीवुड की धकधक गर्ल जिनक नाम वैसे तो कई बॉलीवुड एक्टर के साथ जुड़ा है पर उन्होंने श्रीराम नेने से की बता दे की दोनों की मुलाकात एक डिनर डेट पर हुई थी और वही उन्होंने माधुरी का दिल जीत लिया था जिसके बाद दोनों ने अपने परिवार की सहमति से शादी कर ली।

धनुष – ऐश्वर्या

साउथ के जाने माने स्टार्स धनुष ने किसी और नहीं बल्कि सुपर स्टार्स रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या से शादी की थी दोनों की शादी इन के परिवार की सहमति से साल 2004 में हुई थी।