बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार्स है जो अपना नाम बदल कर कुछ और रख लेते है जो उनकी पर्सनालिटी को सूट करता है पर कुछ ऐसी भी एक्ट्रेस है जो एक मुस्लिम घराने में पैदा हुए है फिल्मो में आने के बाद उन्होंने अपना नाम बदलकर कुछ और लग गया तो आज हम आपको उन ही 5 एक्ट्रेसेस के बारे में बताने वाले है।
तब्बू
90 के समय की एक जानी मानी एक्ट्रेस तब्बू जो आज भी बॉलीवुड की कई शानदार फिल्मो में नजर आती है तब्बू एक मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती हैं और उनका असली नाम तब्बसुम फातिमा हाशमी है।
रीना रॉय
रीना रॉय 80 के दशक की खूबसूरत और हसीन एक्ट्रेस रीना रॉय वो भी एक मुस्लिम परिवार में पैदा हुई है उनका रियल नाम सायरा अली है।
मधुबाला
मधुबाला बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस जिन्होंने हॉलीवुड में काम करने से इंकार कर दिया था मधुबाला को बॉलीवुड की अब तक की सबसे खूबसूरती एक्ट्रेस मन जाता है उनका रियल नाम असली मुमताज बेगम था।
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट के पिता हिन्दू परिवार से और माता एक मुस्लिम परिवार से हैं जब वो पैदा हुई थी तब उनकी माँ ने उन्हें एक मुस्लिम नाम दिया था पर बाद में उन्होंने अपना नाम आलिया भट्ट रख लिया था।
मान्यता दत्त
मान्यता दत्त जो की बॉलीवुड की बहुत ही कम फिल्मो में नजर आई है उनका असली नाम दिलनवाज़ शेख हैं पर संजय से शादी करने के बाद उन्होंने अपना नाम मान्यता रख लिया बता दे की उन्हें पहचान फिल्म “गंगाजल” में आइटम नंबर के बाद मिली थी।