देखिए बॉलीवुड के 5 सबसे ताकतवर अभिनेताओं की लिस्ट, नंबर 5 ने उंगली से ही फाड़ दिया था जींस4

आज हम आपको बॉलीवुड के उन एक्टर्स के बारे में बताने वाले है जो सबसे दमदार और ताकतवर है जैसा की आप जानते है की फिल्मो में फिट और बॉडी बनाने का क्रेज है और आज हम जिन एक्टर्स के बारे में बताने वाले है उनकी बॉडी बॉलीवुड में सबसे शानदार है।

विद्युत जामवाल

विद्युत जामवाल ना सिर्फ एक एक्टर है बल्कि एक मार्शल आर्टिस्ट और एक बॉडीबिल्डर भी है उनका नाम दुनिया के सबसे खतरनाक लोगो में भी आता है।विद्युत को उनकी फिल्मो में एक्शन और स्टंट करते हुए देखा जाता है।

जॉन अब्राहम

वैसे जॉन अब्राहम जो लोगो ने उनकी बॉडी की वजह से काफी पसंद किया है इसके साथ ही जॉन अपने आपको काफी अच्छे से मेन्टेन कर के रहते है एक पर उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान एक बाइक को आराम से अपने कंधे पर उठा लिया था जिसे पता चालत है की वो इतने ताकतवर है।

अक्षय कुमार

बॉलीवुड में खिलाडी के नाम से फेमस हुए एक्टर अक्षय कुमार जो की अपने एक्शन सीन और स्टंट खुद करते है ऐसा बहुत ही कम बार देखा गया है की उन्होंने बॉडी दुबले का इस्तेमाल किया हो इसकी वजह है की खुद असख्य को इन सब में काफी मजा आता है।

टाइगर श्रॉफ

बॉलीवुड के यंग एक्टर टाइगर श्रॉफ जो ना सिर्फ अपने डांस मूव्स बल्कि अपनी बॉडी और मार्शल में महारत की वजह से जाने जाते है वैसे फिल्मो के साथ साथ कभी कभी वो यल लाइफ में भी स्टंट कर दिखते है।

सनी देओल

अगर बात हो रही हो बॉलीवुड के सबसे ताकतवर एक्टर के बारे में तो सनी पाजी का नाम सबसे पहले आता है इसकी वजह ये है की उनकी आवाज में ही इतना दम का की कोई भी एक बार के लिए डर जाए और 90 के दशक में उन्होंने बॉलीवुड में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई थी।