आज हम आपको टीवी की उन लोकप्रिय चाइल्ड एक्टर्स के बारे में बताने वाले है जिन्होंने अपने रोले से लोगो का दिल जीता था पर अब वो काफी बदल चुके है और आपके लिए भी उन्हें मुश्किल होगा।
अदिति भाटिया
पॉपुलर शो ‘ये है महोब्बतें’ में रमन भल्ला की बेटी का रोले निभाने वाली अदिति भाटिया ने अपनी क्यूटनेस से लोगो का दिल जीता था वैसे दिति भाटिया अब 19 साल की हो चुकी हैं और पहले से कई ज्यादा खूबसूरत हो चुकी है।
जन्नत ज़ुबैर
जन्नत ज़ुबैर कलर्स के कई लोकप्रिय टीवी शोज जैसे की फुलवा और तू आशकी में नजर आई थी और इतनी से उम्र में उन्होंने अपनी अच्छी पहचान बना ली थी वैसे बड़े होने के बाद उनकी लोकप्रियता काफी बढ़ चुकी है सोशल मीडिया के साथ साथ उन्होंने टीवी शोज की मदद से वो आज इंडस्ट्री की टॉप टीनएज स्टार्स में से एक है।
अशनूर कौर
शो “ये रिश्ता क्या कहलाता हैं” में अक्षरा की बेटी का रोल निभाने वाले अशनूर कौर अब काफी फेमस हो चुकी है उन्होंने काफी कम उम्र में कई टीवी शोज में काम किया है साथ ही वो फिल्म संजू में भी संजू की छोटी बहन के रोले में नजर आई थी।
अनुष्का सेन
अनुष्का सेन जिन्हे अपने शो बलवीर में देखा होगा वैसे अब उनकी खूबसूरती बड़ी बड़ी बॉलीवुड अभिनेत्रियो को टक्कर दे देती है शोज के साथ साथ वो कई टीवी एड में भी काम किया हैं वैसे वो महेंद्र सिंह धोनी के साथ भी स्क्रीन शेयर ककर चुकी है।
रोशनी वालिया
टीवी की सबसे लोकप्रिय चाइल्ड एक्ट्रेस रोशनी वालिया कैरियर की शुरुआत लाईफ ओके के “मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की” शो से की थी वैसे अब वो काफी बदल चुकी है क्योकि अब वो न सिर्फ खूबसूरत हां बल्कि काफी बोल्ड भी है।