दुनिया में सबसे ज्यादा फिल्मे भारत में ही बनती है बॉलीवुड की फिल्मे अपनी कहानी , गाने , कास्ट या लोकेशन की वजह से जानी जताई है वैसे कुछ ऐसी फिल्मे भी होती है जो काफी विवाद खाद कर देती है जैसा की आप जानते है की कभी कभी फिल्मो में मसाला परोस ने ले लिया कुछ ऐसे सीन्स डाल दिए जाते है जो सुर्खियां बन जाते है और आज हम आपको बॉलीवुड की कुछ ऐसी ही विवाद फिल्मो के बारे में बताने वाले है।
कबीर सिंह
साल 2019 की सुपरहिट फिल्म कबीर सिंह जोकि अर्जुन रेड्डी की रीमेक है इस फिल्म को लोगो के काफी पसंद किया था पर इसके साथ ही कई लोगो ने फिल्म पर कई सवाल भी उठाए थे लोगों का कहना था की मेनस्ट्रीम फिल्म में महिला विरोधी हरकतों को कोई कैसे दिखा सकता है इसके साथ साथ फिल्म में कई बोल्ड सीन्स और नशे का प्रयोगभी दिखाया था इस सब की वजह से कुछ समय तक फिल्म विवादों में रही थी।
उड़ता पंजाब
उड़ता पंजाब फिल्म को लोगो ने काफी पसंद किया था पर पंजाब में इस फिल्म का काफी विरोध हुआ था क्योकि फिल्म में शाहिद कपूर को ड्रग्स लेता हुआ साथ ही फिल्म पंजाब पर बेस्ड थी इस वजह से पंजाब में इस फिल्म एक जमकर विरोध किया गया था वैसे फिल्म के सीन्स के साथ साथ फिल्म के नाम को लेकर भी जम कर विवाद हुआ था।
बूम
वैसे बहुत ही कम लोगो साल 2003 में आई फिल्म बूम के बारे में जानते है इस फिल्म को सिर्फ इस वजह से याद रखा जाता है क्योकि फिल्म में बॉलीवुड के दो बड़े स्टार्स अमिताभ बच्चन और कटरीना कैफ थे वैसे फिल्म में गुलशन ग्रोवर को कैटरीना को किस करना था और जब फिल्म रिलीज़ हुई तब इस एक सीन्स की वजह से काफी विवाद हुआ था।
द डर्टी पिक्चर
बॉलीवुड की सबसे कंट्रोवर्सिअल फिल्म में से एक द डर्टी पिक्चर फिल्म में दिखाया गया विद्या बालन का बोल्ड अवतार और ये ही फिल्म का विवाद विषय बन गया था फिल्म का काफी विरोध हुआ था जिसके बाद कुछ सीन्स को हटाया गया था पर इसके बाद भी ये फिल्म सिर्फ बड़े ही देख सकते थे।
निशब्द
अमिताभ बच्चन और जिया खान की फिल्म निशब्द बता दे की इस फिल्म में अमिताभ एक शादीशुदा आदमी के रोले में नजर आते है जिनकी एक बेटी होती है पर उन्हें अपनी ही बेटी की दोस्त यानी के जिया खान से प्यार हो जाता है इस फिल्म को देखने के बाद लोगो ने इस पर आपत्ति जताई थी।