5 बॉलीवुड हीरोइन जिनके चेहरे एक दूसरे से बिलकुल मिलते है !

ऐसा माना जाता है की इस दुनिया में एक चेहरे वाले 7 लोग होते है पर क्या आप जानते है की बॉलीवुड में ही कुछ ऐसे स्टार्स है जिनके चेहरे और बोलने का तरीका बिलकुल एक जैसा है और कोई भी उन्हें देखे तो कंफ्यूज ही जो जाए वैसे सुनने में ये किसी बॉलीवुड फिल्म जैसा है पर आज हम आपको उन बॉलीवुड स्टार्स के बारे में बताने वाले है जिनकी शकल एक जैसी है।

ट्विंकल खन्ना और रवीना टंडन

एक बार के लिए कोई इन दोनों को जुडवा बहनें समझ लेगा दोनों के चेहरे के कट और चीकबोन्स एक जैसे है।क्या आप जानते है की इन दोनों का कनेक्शन भी है जी हाँ ट्विंकल से शादी करने से पहले अक्षय रवीना को डेट कर चुके थे दोनों शादी भी करने वाले थे पर अक्षय की शर्त थी के रवीना शादी के बाद फिल्मो में काम न करे इस ही वजह से दोनों का रिश्ता टूट गया।

कैटरीना कैफ – ज़रीन खान

जब ज़रीन सलमान के साथ फिल्म वीर में नजर आई थी तब सभी हैरान रहा गए थे इस फिल्म की हाईलाइट ज़रीन थी क्योकि वो बिलकुल कैटरीना की तरह दिखती थी।वैसे इन दोनों के बीच ये कनेक्शन है की दोनों को सलमान की वजह से नाम मिला था।

ऐश्वर्या राय बच्चन – स्नेहा उल्लाल

जब सलमान की फिल्म लकी की रिलीज़ होनी थी तब उस दौरान एक समाचार का शीर्षक था। वैसे वो अपने होंठ और चेहरे से अलग दिखती हैं लेकिन उनकी आँखें, चीकबोन्स और पूरा ऊपरी जबड़ा ऐश्वर्या राय बच्चन से मिलता-जुलता है।

सोनाक्षी सिन्हा – रीना रॉय

अपने समय की जानी मानी एक्ट्रेस रीना रॉय जो दिखने में बिलकुल सोनाक्षी सिन्हा की तरह है वैसे अगर सोनाक्षी के पिता शत्रुघ्न सिन्हा रीना रॉय के साथ शामिल नहीं होते तो यह एक बड़ा नहीं होती।वैसे शत्रुघ्न सिन्हा और रीना रॉय के रिश्ते के बारे में काफी चर्चा हुई थी आपको बता दे की उन्होंने कई साक्षात्कारों में उस तथ्य को स्वीकार किया है।

श्रीदेवी – दिव्या भारती

दिव्या भारती जो की अपनी क्यूटनेस की वजह से काफी कम समय में काफी लोकप्रिय हो गई थी पर उनसे पहले इंडस्ट्री में श्रीदेवी आ चुकी थी वैसे दोनों की शारीरिक बनावट में फर्क है पर उनकी आखे और कामुक होंठ नाक बिलकुल एक जैसी है इस वजह से दोनों एक जैसी नजर आती है।