तो आज हम आपको भारत के कुछ अरबपतियों की कुछ खूबसूरत बेटियों के बारे में बताने वाले है जिनके पास दुनिया में सब कुछ है नाम पैसा और हर वो चीज जिसके बारे में हम सोच सकते है इसके साथ ही कुछ इतनी खूबसूरत है की वो दिखने में किसी मॉडल या फिर बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम बिलकुल नहीं है इसके साथ ही ये सभी अभी तक कुंवारी भी है।
अनन्याश्री बिड़ला

अनन्याश्री बिड़ला के पिता कुमार मंगलम बिड़ला जो की बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन है अनन्या सिर्फ 23 साल की है और उन्होंने अपनी पढ़ाई विदेश से की है उन्हें बिज़नेस की समझ होने के साथ साथ म्यूजिक भी काफी पसंद है और वो एक जानी मानी सिंगर है।
नव्या नंदा

नव्या नंदा बॉलीवुड सुपर स्टार्स अमिताभ बच्चन की नातिन है वो श्वेता बच्चन नंदा की बेटी हैं और उनके पिता निखिल नंदा एक बहुत ही बड़े बिज़नेस मन है।
यशाश्विनी जिंदल

जिंदल ग्रुप के मालिक नवीन जिंदल की बेटी यशाश्विनी जिंदल आपको बता दे की यशाश्विनी के पिता का नाम देश के सबसे बड़े और अमीर उद्योगपतियों में शामिल है वैसे यशाश्विनी को डांस करने बहुत पसंद है वह एक ट्रेंड कुचीपुड़ी डांसर हैं इसके साथ ही दिखने में वो काफी खूबसूरत है।
मानसी किर्लोस्कर

37 साल की मानसी किर्लोस्कर मानसी, किर्लोस्कर ग्रुप के मालिक विक्रम किर्लोस्कर की बेटी हैं मानसी को ट्रेवलिंग से बहुत प्यार है और वो अक्सर फॉरेन टूर पर जाती रहती है।
जयंती चौहान

जयंती चौहान बिसलेरी ग्रुप के मालिक रमेश चौहान की बेटी हैं बता दे की जयंती इस कंपनी की डायरेक्टर है यानी के उन्हें बिज़नेस की अच्छी खासी समझ है इसके साथ ही वो दिखने में किसी मॉडल से कम बिलकुल नहीं है।