इन हसीनाओ की तलाक के बाद हो गयी थी बुरी हालत,अब पिता के साथ रहकर निभाती हैं बेटी का फर्ज

तलाक के बाद एक महिला को बहुत कुछ सहना और सुन्ना पड़ता है और अगर शादी से बच्चे हुए तो तलाक के बाद उनकी जिम्मेदारी माँ को ही उठानी पड़ती है वैसे तलाक के बाद मदद के लिए अपने मायके यानी के घर वालो के पास चली जाती है तो ऐसा ही कुछ बॉलीवुड एक्ट्रेस और सेलिब्रिटीज के साथ भी हुआ है जो तलाक के बाद अपने पिता के घर रहने आ गई और आज हम आपको उन्ही एक्ट्रेसेस के बारे में बताने वाले है।

सुनैना रोशन

डायरेक्टर राकेश रोशन की बेटी हैं की शादीशुदा ज़िन्दगी में कई उतार चढ़ाव आए है उनकी पहले शादी आशीष सोनी नाम के शख्स से हुई थी पर साल 2000 में दोनों का तलाक हो गया जिसके बाद उन्होंने मोहन नागर से साल 2009 में शादी की पर कुछ ही दिनों बाद उनकी शादीशुदा ज़िन्दगी में दिक्कतें शुरू हो गई और तब से वो अपने पापा राकेश रोशन के साथ रहा रही है।

सुजैन खान

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान दोनों की शादी साल 2000 में हुई थी दोनों के दो बच्चे भी है पर किसी वजह से साल 2014 में दोनों का तलाक हो गया दोनों के तलाक के बाद दोनों बच्चे पापा ऋतिक रोशन के साथ रहने लगे और सुजैन अपने पापा संजय खान के घर में रहती हैं वैसे तलाक के बाद भी ऋतिक और सुजैन काफी अच्छे दोस्त है।

सौंदर्या रजनीकांत

साउथ के मेगा स्टार्स रजनीकांत की बेटी सौंदर्या की शादी साल 2010 में अश्विन राजकुमार के साथ हुई थी और शादी के बाद दोनों को एक बच्चा भी हुआ लेकिन पर्सनल वजहों से दोनों साल 2017 में अलग होने का फैसला लिया अब सौंदर्या अपने पापा रजनीकांत के साथ रहती है।

पूजा बेदी

पूजा बेदी जो की बॉलीवुड के जाने माने विलन वर्तमान के बिजनेसमैन कबीर बेदी की बेटी हैं पूजा ने साल 1994 में फरहान फर्नीचरवाला से शादी की थी पर दोनों ने साल 2013 में तलाक ले लिया दोनों के दो बच्चे भी है अलाया और ओमर फर्नीचरवाला हुए तब से वो अपने पिता के साथ रहा रही है वैसे बता दे की उनके पिता के भी दो तलाक हो चुके है और वे अपनी तीसरी शादी में हैं

करिश्मा कपूर

अपने समय की एक खूबसूरत एक्ट्रेस करिश्मा कपूर जो बॉलीवुड की कई शानदार फिल्मो में काम कर चुकी है उनकी शादी 2003 में संजय कपूर से शादी हुई थी दोनों के दो बच्चे भी है समीरा और कियान राज कपूर पर साल 2016 में दोनों का तलाक हो गया अब करिश्मा अपने दोनों बच्चो के साथ अपने पिता के रणधीर कपूर के साथ रहती है।